[ad_1]
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) में लोगों को बैंकिंग सर्विस के अलावा भी कई सारे बैंकिंग बेनेफिट्स मिलते हैं. प्रत्येक जन-धन अकाउंट होल्डर को बैंक अकाउंट पर डेबिट कार्ड (Debit Card) पर 30 हजार रुपये का जनरल इंश्योरेंस कवर मिलता है.
पीएम जन धन योजना के फायदे
-
- जिसके पास कोई बैंक खाता न हो उसके लिए सेविंग्स बैंक खाता खोला जाता है.
-
- PMJDY खातों में मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की कोई जरूरत नहीं पड़ती
-
- PMJDY खातों में जमा राशि पर ब्याज मिलता है.
-
- PMJDY खाताधारक को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है.
-
- रुपे डेबिट कार्ड के साथ 1 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर. वहीं 28 अगस्त, 2018 के बाद खोले गए नए पीएमजेडीवाई खातों के लिए यह कवर 2 लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया है.
-
- 30,000 रुपये तक का जनरल इंश्योरेंस कवर.
-
- पात्र खाताधारकों (eligible account holders) को 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट (OD) सुविधा भी मिल सकती है.
PMJDY खाताधारक को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ मिल सकता है. वहीं उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY), सूक्ष्म इकाइयों का विकास और पुनर्वित्तएजेंसी बैंक (MUDRA) स्किम का भी लाभ मिल सकता है.
ध्यान रखें कि 1.3 लाख रुपये तक का ये लाभ तभी उठाया जा सकता है जब खाता आधार कार्ड से जुड़ा हो. मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है.
आधार को पीएम जन धन से कैसे लिंक करें?
ऐसे कई तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप अपने आधार को पीएम जन धन योजना बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं. ये हैं बैंक जाकर, एसएमएस सुविधा का उपयोग करके और एटीएम के जरिए.
आधार को प्रधानमंत्री जन धन योजना बैंक खाते से जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज
-
- आधार संख्या
-
- एटीएम कार्ड
-
- ओटीपी प्राप्त करने और एसएमएस भेजने के लिए आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
-
- बैंक पासबुक
[ad_2]