कुछ दिन पहले ही जिओ ने 1 रूपये का प्लान लांच किया था जिसमे 30 दिन की वैधता थी. लेकिन अब इसमे बदलाव किया गया है.
photo credit-rediffmail
जिओ ने 1 रूपये वाला सबसे सस्ता प्लान लिया है जो 1 दिन की वैधता के साथ आता है. इस प्लान को निम्न वर्ग के लोगो को ध्यान में रख कर शुरू किया गया है.
डाटा ख़त्म हो जाने पर अब आप केवल 1 रूपये वाला रिचार्ज कराकर इमरजेंसी में इस प्लान का यूज कर सकते है.
पहले जिओ ने इसे 30 दिन और 100 MB डाटा के साथ लांच किया था. अब जिओ के 1 रूपये वाले प्लान में 10 MB डाटा 1 की वैधता के साथ मिलता है. डाटा ख़त्म हो जाने पर स्पीड 64 Kbps हो जाती है.
ये प्लान माय जिओ ऐप के रिचार्ज प्लान के वैल्यू पैक में मिलता है. अभी तक इतना सस्ता प्लान किसी भी टेलिकॉम कंपनी ने लांच नहीं किया है.