कैसे इस कॉइन ने दो बेरोजगार भाईयो को करोड़पति बना दिया?

Photo credit-independent.co.uk Source-goodreturns.in, cnn.com

ये कहानी अमेरिका के रहने वाले दो भाई 38 वर्षीय टॉमी और 42 वर्षीय जेम्स की है. फ़रवरी 2021 में कोरोना के कारण इनकी जॉब चली गयी थी. तब इनके एक क्रिप्टो एक्सपर्ट दोस्त ने कहा कि Shiba Inu कॉइन बड़ा पैसा बनाने वाला हो सकता है 

दोनों भाईयो ने सोचा कि जब बिट कॉइन पेनी (पैसा) से हजारों डॉलर हो सकता है तो शीबा इनु भी सकता है. तब उन्होंने फ़रवरी में 200 डॉलर (14838 रूपये) निवेश करके शुरुआत की. और जब कॉइन का प्राइस 100 % बढ़ गया तब फिर से इसमे 100 डॉलर बढ़ाते गए.  

फिर अप्रैल के मध्य में इनके कॉइन की कीमत $100,000  (7419135INR) तक पहुच गयी. और अगले ही दिन ये $700,000 तक पहुच गया और फिर 1 मिलियन डॉलर (7करोड़ रूपये से ज्यादा) को छू लिया. 

Shiba inu टोकन की शुरुआत 01 Aug 2020 को मीम कॉइन के रूप में हुई थी. इस कॉइन को Dogecoin Killer भी कहते है.

क्या है Shiba inu coin?

Coinmarketcap के अनुसार लांचिंग के बाद Shiba Inu ने 11 लाख % से अधिक का रिटर्न दिया है. Shiba Inu का मार्केट कैप ₹ 2.4 ट्रिलियन से भी ज्यादा है.

5 अप्रैल 2021 को एक Shiba Inu टोकन का मूल्य  0.000003669 रुपये था. और ठीक 35 दिन बाद इसकी कीमत 0.002567 रूपये हो गयी थी.

अगर आपने 5 अप्रैल को Shiba Inu में 10 हजार रूपये लगाये होते तो वो केवल 35 दिन में 70 लाख रूपये हो गया होता. अब फिर से Shiba Inu की कीमत बढ़ गयी है और अभी नवम्बर में शीबा इनु की प्राइस ₹0.004485 है.

अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते है तो एक बार क्रिप्टो एक्सपर्ट से सलाह जरुर ले. क्योंकि क्रिप्टो करेंसी की कीमत तेजी से उठती है तो तेजी से गिरती भी है. डिजिटल मुद्राएं अलग ही तरह का जोखिम लेकर आती है.

वार्निंग