[ad_1]
Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेशक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए ताबड़तोड़ पैसा लगा रहे हैं. जनवरी 2022 में SIP कंट्रीब्यूशन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने एसआईपी कंट्रीब्यूशन बढ़कर 11,516 करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. दिसंबर 2021 में एसआईपी के जरिए 11,305 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि निवेशकों को अर्थव्यवस्था में रिवकरी को लेकर पॉजिटिव हैं. वहीं, कोविड महामारी के बाद से निवेशकों का फोकस कैपिटल मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स पर बढ़ा है.
5.05 करोड़ हुए SIP अकाउंट
AMFI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, SIP अकाउंट जनवरी 2022 में बढ़कर 5.05 करोड़ हो गए. दिसंबर 2021 में SIP अकाउंट की संख्या 4.91 करोड़, नवंबर में 4.78 करोड़ हो गए और अक्टूबर में 4.64 करोड़ थी. नवंबर में मंथली SIP कंट्रीब्यूशन ने पहली बार 11 हजार का आंकड़ा पार किया था और यह 11,004.94 करोड़ रुपये रहा.
आंकड़ों के मुताबिक, म्यूचुअल फंड में बीते एक साल के दौरान निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ा है. इसमें सबसे ज्यादा आकर्षण म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम्स को लेकर है. जनवरी 2022 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 14,888 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ है. लगातार 11वें महीने निवेशकों ने इक्विटी स्कीम्स में पैस लगाया है. मार्च 2021 से लगातार इक्विटी स्कीम्स में निवेश आ रहा है. बीते 11 महीनों के दौरान इक्विटी स्कीम्स में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इनफ्लो आ चुका है. यह इक्विटी स्कीम्स में निवेशकों के पॉजिटिव सेंटीमेंट को दिखाता है.
- म्यूचुअल फंड रिटर्न: Mutual Fund का गोल्डन नियम आपको करोड़पति बनने में मदद कर सकता है.
- Top 2 Liquid Funds: 2022 में SIP शुरू करने के लिए ये 2 टॉप-रैंक लिक्विड फंड्स
- सिप के जरिए निवेश हमेशा नहीं देता लाभ, कहीं आप तो नहीं कर रहे यें गलतियां
- मोबाइल से म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट कैसे करेऔर इन्वेस्ट करने से पहले किन बातो का ध्यान रखे?
[ad_2]