Best Cryptocurrency Exchanges in India

भारत में प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंज

भारत में इस समय हर जगह क्रिप्टो की ही चर्चा सुनाई देती है. कभी Bit coin तो कभी Shiba inu, Doge कॉइन जैसे छोटे क्रिप्टो न्यूज़ में रहते है क्रिप्टो करेंसी की पॉपुलैरिटी बढ़ने पर भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज की संख्या बढ़ने लगी है.

क्रिप्टो एक्सचेंज ऐसे प्लेटफार्म या ऐप होते जहा पर क्रिप्टो करेंसी खरीदी या बेची जाती है. भारत में ही कुछ क्रिप्टो एक्सचेंज जो भारत में ही ऑपरेट होते है. और अच्छी सर्विस देते है. इन सारे एक्सचेंज में आप रूपये में कोई भी क्रिप्टो खरीद सकते है.

क्रिप्टो एक्सचेंज क्या होते है? 

साल 2018 में शुरू हुई WazirX के फाउंडर और सीईओ निश्चल शेट्टी है. ग्लोबल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने 2019 में  WazirX को खरीद लिया था. Wazirx इस समय इंडिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है.

WazirX

WazirX की खुद की क्रिप्टो करेंसी WRX है. इस पर आप क्रिप्टो को schedule buy or schedulle sell कर सकते है. इसका वेब वर्जन और ऐप वर्जन दोनों उपलब्ध है.

 CoinDCX की शुरुआत दो दोस्त सुमित गुप्ता और नीरज खंडेलवाल ने वर्ष 2018 में मुंबई से की थी. इस एक्सचेंज पर लगभग 35 lakh से ज्यादा निवेशक है. इस पर 200 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी मिल जायेंगी.

CoinDCX

 इसका ऐप प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है. CoinDCX ट्रेडिंग फी बहुत कम है और जमा और निकासी निःशुल्क है.

वर्ष 2017 में  शुरू ये भारत के टॉप 5 क्रिप्टो एक्सचेंज में शामिल हो गया है. यहा पर आप 100 रूपये से भी निवेश कर सकते है. इसका केवल ऐप वर्जन उपलब्ध है. यहा पर 80 से ज्यादा क्रिप्टो में ट्रेड कर सकते है.

CoinSwitch Kuber

Today's offer

आज ही ज्वाइन कीजिये और पाइए 50 रूपये का बिट कॉइन फ्री.

COINSWITCH KUBER

वर्ष 2013 में शुरू हुई Unocoin भारत की सबसे ज्यादा पुरानी क्रिप्टो एक्सचेंज है. उस समय क्रिप्टो करेंसी भारत में पॉपुलर भी नहीं हुई थी.  इसका ऐप और वेब वर्जन उपलब्ध है.

Unocoin