वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को  संसद में बजट पेश किया. ये निर्मला सीतारमण का चौथा बजट है.

Budget Highlights 2022

शिक्षा के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी की शुरुआत होगी. PM eविद्या के ‘वन क्लास वन TV चैनल’ प्रोग्राम को 12 से बढ़ाकर 200 TV चैनलों तक किया जायेगा.

बजट के मुख्य बाते

पर्सनल इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं दी गयी है. दिव्यांग के माता-पिता को टैक्स छूट मिली है.   राज्य सरकार के कर्मचारी  एनपीएस में योगदान 14% तक कर सकेंगे.  

टैक्स 

पेंशन में टैक्स पर छूट दी गई है, कॉरपोरेट सरचार्ज 12% से कम करके 7% कर दिया गया है. 

टैक्स 

 रिजर्व बैंक (RBI) डिजिटल करेंसी की शुरुआत करेगा. क्रिप्टो करेंसी और NFT से आय पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा.

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के लिए 80 लाख मकानों का निर्माण होगा.और 3.8 करोड़ घरों को हर घर नल से जल योजना से जोड़ा जाएगा.

3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेन शुरू होगी ,1 साल में 25000 किमी  हाईवे विस्तार

परिवहन सुविधा के बड़े ऐलान

ऑर्गेनिक खेती पर जोर, एमएसपी पर खरीददारी की जाएगी, किसानों के लिए डिजिटल सर्विस लायी जाएगी, 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' योजना.

किसानो के लिए बड़े ऐलान