Budget 2022: क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा?

Written By-S.K Singh photo credit-ABP News

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर दिया है और घोषणाओं के जरिए बताया कि कौन सी चीजें सस्ती होंगी और कौन सी महँगी.

 बजट में बहुत सी चीजों पर कस्टम ड्यूटी, आयात शुल्क पर कमी की गयी है तो कुछ पर बढ़ाया भी गया है.

विदेश से आने वाली मशीनें, खेती के उपकरण, कपड़ा और चमड़े का सामान, मोबाइल चार्जर, जूते चप्पल

सस्ता होने वाला सामान

हीरे के गहने पैकेजिंग के डिब्बे जेम्स एंड ज्वैलरी, स्मार्टवाच, स्टील के बर्तन  

सस्ता होने वाला सामान

विदेशी छाता, बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल, इमिटेशन ज्वैलरी और कैपिटल गुड्स

क्या हुआ महंगा?

 इसके अलावा बजट में  Cryptocurrency पर 30% टैक्स की बात कही गयी है.

आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वर्तमान में 2.5 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होता है.