चाणक्य नीति: माँ लक्ष्मी की कृपा चाहिए तो रहे इन आदतों से दूर
चाणक्य नीति: माँ लक्ष्मी की कृपा चाहिए तो रहे इन आदतों से दूर
श्रेष्ठ विद्वान और शिक्षक चाणक्य ने कई ऐसी बाते कही है जो इंसानी जीवन में एक बड़ा बदलाव ला सकता है. इन्ही में इंसानों की बुरी आदतों को लेकर उनका एक विचार है.
इंसान की आदते ही किसी को अच्छा या बुरा बनाती है.आइये जानते है कि माँ लक्ष्मी की कृपा बनाये रखने के लिए हमें किन आदतों से दूर रहना चाहिये?
माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए हमें कुछ आदतों से हमेशा दूर रहना चाहिए. अगर आप में भी ये आदते है तो माँ लक्ष्मी ऐसे लोगो से हमेशा रुष्ट रहती है.
पूजा पाठ न करने वालो के घर और मन में नकारात्मकता निवास करती है. और जहा नकारात्मकता होती है वहा माँ लक्ष्मी निवास नहीं करती
पूजा पाठ से दूरी
जो लोग गंदे कपड़े पहनते और घर को साफ नहीं रखते है. ऐसे लोगो से भी माँ लक्ष्मी दूर रहती है.
स्वच्छता से दूरी
अगर आप ज्यादा लड़ाई करते है या फिर घर में लड़ाई झगड़े का माहौल है तो माँ लक्ष्मी को भूल जाइये.
झगड़ा करना
बुजुर्गों का अपमान और उनको सताने वालो से भी माँ लक्ष्मी नाराज रहती है.
बुजुर्गों को सताना
पैसे कैसे बचाए और पैसे कैसे निवेश करे-ऐसे खबरों के लिए फॉलो कीजिये हमारा टेलीग्राम चैनल