source-hindustantimes.com

Dhanteras 2022 : धनतेरस पर किन शुभ वस्तुओ को ख़रीदे और किन्हें खरीदने से बचे?

कार्तिक महीने में मनाया जाने वाला धनतेरस हिन्दुओ का प्रमुख पर्व है.इस दिन धन्वंतरि देव, कुबेर देव, माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

इस साल धनतेरस या धनत्रयोदशी 22 october को होगा.घर में भाग्य और समृद्धि लाने के लिए आपको ये चीजे खरीदनी चाहिए

इस दिन सोने या चांदी के सिक्के खरीदना शुभ माना जाता है. आप सोने, चांदी के आभूषण या फिर चांदी और पीतल के बर्तन भी खरीद सकते है. 

सिक्के या आभूषण 

आप धातु या मिट्टी से बने माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति भी खरीद सकते है. क्योंकि उन्हें पूजा में रखना लाभकारी माना जाता है.

मूर्ति 

धनतेरस पर खरीदने के लिए एक और शुभ चीज है वो है गोमती चक्. गोमती चक्र गोमती नदी में मिलने वाला दुर्लभ समुद्री घोंघा है. ये सफलता लाता है और बुरी नजर से बचाता है.

गोमती चक्र 

स्टील या लोहे से बने बर्तनों के बजाय पीतल, तांबे या चांदी के बने बर्तन खरीदें.  इस दिन आप झाड़ू भी खरीद सकते है. क्योंकि झाड़ू घर से नकारात्मकता को दूर करती है और माँ लक्ष्मी का आगमन होता है.

बर्तन और झाड़ू 

धनतेरस के दिन आप घर के जरुरत का सामान जैसे कोई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम भी खरीद सकते है. आप चाहे तो इस दिन नया बैंक अकाउंट, बिज़नेस भी शुरू कर सकते है.

इलेक्ट्रॉनिक्स 

काली वस्तुए या काले कपड़े,प्लास्टिक आइटम, कैंची, चाकू, पिन और स्टील, लोहे एल्यूमीनियम के बर्तन न खरीदें क्योंकि ये या दुर्भाग्य से जुड़े होते है.

क्या न ख़रीदे?

Buy MMTC-PAMP 999.9 24k Lotus Pure Gold Coin, 8 gm