इस समय Floki Inu coin कई लाख गुना रिटर्न देने के कारण बहुत चर्चा में है. इतने कम समय में इतना ज्यादा रिटर्न किसी भी क्रिप्टो करेंसी ने नहीं दिया है. पिछले कुछ महीनो से मीम कॉइन बहुत चर्चा में है. जैसे Doge coin, Shiba Inu, Floki Inu, Kishu Inu
जून में टेस्ला कंपनी के सीईओ एलोन मस्क ने कहा था कि वो एक शीबा इनु प्रजाति का एक कुत्ता पालेंगे जिसका नाम Floki होगा.
इसी के नाम पर Floki Inu की शुरूआत शीबा इनु कम्युनिटी के सदस्य और फैन्स ने की थी. शीबा इनु भी एक क्रिप्टो करेंसी है जिसे अगस्त 2020 में बनाया गया था.
image credit-theflokiinu.com
अगस्त में Floki Inu की का प्राइस 0.00000002 डॉलर था और 8 अक्टूबर को 0.00006805 डॉलर था. मतलब इसकी प्राइस 3,40,150 % बढ़ गई. अगर आपने अगस्त में 1 हजार निवेश किया होता तो ये 34 लाख हो गया होता.
आपको बता दूँ कि एलन मस्क Doge कॉइन को इस साल के शुरुआत से ही सपोर्ट कर रहे है. और अब ये Floki Inu कॉइन को भी सपोर्ट कर रहे है. जब भी एलन मस्क किसी कॉइन को लेकर ट्वीट करते है तो उस कॉइन की प्राइस तेजी से बदलती है.
अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते है तो एक बार क्रिप्टो एक्सपर्ट से सलाह जरुर ले. क्योंकि क्रिप्टो करेंसी की कीमत तेजी से उठती है तो तेजी से गिरती भी है.