कैसे पता लगाये सोने के गहने असली है या नकली?

Written By-Sunil Kumar Singh Source-The Economic times

 किसी भी वस्तु की गुणवत्ता और उसकी प्रमाणिकता बताने वाली संस्था भारतीय मानक ब्यूरो(BIS) ने एक ऐप लांच किया है जिससे सोने की शुद्धता और क्वालिटी जाँच सकते है.

ये ऐप आपको पल भर में बता देगा कि आप जो सोने की ज्वेलरी खरीद रहे है उसकी हॉलमार्किंग असली या ना नकली. ये ऐप BIS Care App के नाम से प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

  आपकों बता दे कि सरकार ने आभूषणों की हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है. हॉलमार्किंग जरूरी है जिससे कि ग्राहक को शुद्ध गहने ही मिले.

आपको गहने की HUID यानी कि हॉलमार्किंग आईडी को ऐप के द्वारा वेरीफाई करना है.

कैसे चेक करे सोना असली है या नकली?

इसके अलावा आप किसी भी सामान की आईएसआई चिह्न भी वेरीफाई कर सकते है.

अगर कोई जेवर की दुकान वाला खुद को बीआईएस से लाइसेंस प्राप्त बताता है, तो आप  इस ऐप से उसके लाइसेंस की जानकारी ले सकते हैं.