म्यूच्यूअल फण्ड की छोटी छोटी मगर मोटी बातें

Mutual Fund Investment Tips

Writer- S.K Singh  Image-Unsplash

टेंशन फ्री जिंदगी जीने के लिए वित्तीय सुरक्षा बहुत जरुरी माना जाता है. इसके लिए लम्बे समय के लिए म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना एक स्मार्ट निर्णय हो सकता है. 

मार्केट में बहुत से म्यूच्यूअल फण्ड है जिससे नए निवेशक कंफ्यूज हो जाते है. और सही निर्णय नहीं ले पाते है. इसीलिये  फण्ड में निवेश करने से पहले इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिए

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश को लेकर स्पष्टता जरुरी है. जैसे धन को कितने समय के लिए निवेश करना है और आप कितना रिटर्न की अपेक्षा करते है. फिर ऐसा फण्ड को चुनिए जो इन उद्देश्यों को पूरा करे.

सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित करे

निवेश में आगे बढ़ने से पहले समय अवधि को तय करना जरुरी है. जैसे कुछ म्यूच्यूअल फण्ड अल्प कालिक होते है (जैसे कि डेट फंड) तो कुछ दीर्घकालिक (जैसे कि इक्विटी म्यूचुअल फंड) होते है.

निश्चित समय अवधि के लिए निवेश करे

ज्यादा रिटर्न के लिए ज्यादा रिस्क लेना होता है लेकिन अगर आप नए निवेशक है आपको ऐसा फण्ड चुनना चाहिए जिसमे रिस्क कम हो. 

जोखिम पर भी ध्यान दे

सभी फण्ड को रिस्क और रिटर्न   के आधार पर रेटिंग एजेंसी Value Research,CRISIL द्वारा रेटिंग दी जाती है इसलिए फण्ड चुनते समय रेटिंग जरुर देखे.

फंड की रेटिंग

फण्ड मेनेजर वो होता है जो आपके पैसे को सही टाइम पर सही जगह निवेश करता है. फण्ड मेनेजर मार्केट को अच्छे तरह से जानते है. ये उनकी विशेषज्ञता है जो उन्हें मुनाफा कमा के देती है.

फंड मैनेजर का ट्रैक रिकॉर्ड

अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप फण्ड का पिछले 3 से 5 साल तक रिकॉर्ड उच्च रिटर्न देने वाला होता है. इसलिए पिछले कुछ चक्रों में फंड के प्रदर्शन का विश्लेषण जरुर करे.

फण्ड का ट्रैक रिकॉर्ड पर भी ध्यान दे 

टैक्स आपके रिटर्न को कम कर सकती है. इसलिए जान ले कि निवेश को भुनाते समय आपको कितना टैक्स देना पड़ेगा.

टैक्स नियमों को समझे 

Today's Offer

आपको मिलेगा  ₹0 ब्रोकरेज म्यूचुअल फंड और आईपीओ पर, फ्री Demat + Trading account, ₹1000 ब्रोकरेज क्रेडिट

Open Upstox Account

म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, योजना से संबंधित सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें. आपको म्यूचुअल फंड योजना में तभी निवेश करना चाहिए, जब आप इससे जुड़े जोखिम को मानने को तैयार हों।

ये भी पढ़े

मोबाइल से म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कैसे करे