Multibagger Stock: साल भर में दिया 50 गुना रिटर्न
Multibagger Stock: साल भर में दिया 50 गुना रिटर्न
शेयर मार्केट में कई ऐसी कंपनियां होती हैं, जिनका नाम भी लोगों को पता नहीं होता है. यह कंपनी भी उन्हीं गुमनाम कंपनियों में से एक है.
बीते दिनों इस कंपनी ने 1 साल में बंपर रिटर्न देकर निवेशकों को हैरान कर दिया है.
इस कंपनी का नाम है
Flomic Global Logistics
जो लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग जैसी सेवाएं देती है.
इस कम्पनी ने 1 साल के दौरान करीब 5,000 फीसदी का रिटर्न दिया है.
पिछले साल फरवरी में यह स्टॉक महज 2.93 रुपये का था. अभी यह बीएसई पर 145 रुपये के करीब पहुंच चुका है.
अगर किसी इन्वेस्टर ने 1 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसकी कीमत 50 लाख रुपये होती.
100 % से ज्यादा रिटर्न देने वाले Mutual Funds
100 % से ज्यादा रिटर्न देने वाले Mutual Funds
ये भी पढ़े
ये भी पढ़े
Follow MoneyKhabar Telegram Channel
Follow MoneyKhabar Telegram Channel