प्रधानमंत्री वय वंदना योजना: PM Vaya Vandana Yojna (PMVVY)

Source-LIC India Written by-S.K Singh

PMVVY: भारत सरकार द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए साल 2017 में शुरू की गयी एक सोशल सिक्योरिटी स्कीम है जिससे उन्हें सुरक्षित भविष्य देने में मदद मिलती है.

 इस योजना में आप एकमुश्त पैसा जमा करके मासिक, त्रैमासिक,छमाही  या वार्षिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.

  वरिष्ठ नागरिक इस योजना में निवेश करके महीने का 1,000 रुपये से लेकर 9,250 रुपये तक का पेंशन पा सकते है.

न्यूनतम राशि 1.56 लाख रुपये और अधिकतम निवेश राशि 15 लाख रुपये है.

अधिकतम और न्यूनतम निवेश

7.40% का वार्षिक ब्याज दर मिलता है. पालिसी अवधि 10 साल है.

ब्याज दर और पालिसी अवधि 

₹ 1000 मासिक पेंशन के लिए ग्राहक को न्यूनतम 1.62 लाख रुपये निवेश करने होंगे. जबकि ₹ 9250 मासिक पेंशन के लिए 15 लाख रुपये जमा करने होंगे

₹ 9250 पेंशन के लिए निवेश 

PMVVY में निवेश करने के लिए एलआईसी की वेबसाइट से भी ऑनलाइन निवेश कर सकते है या फिर एलआईसी ब्रांच में जाकर भी आप इसमें निवेश कर सकते हैं.

कैसे खरीदे?

उम्र कम से कम 60 वर्ष होनी चाहिए.  इस पर किसी तरह का टैक्स  छूट का लाभ नहीं है. ये योजना GST से बाहर है. ये योजना  31 मार्च 2023 तक ही उपलब्ध रहेगा.

PMVVY जरूरी बातें

मैच्योरिटी से पहले भी अपना पैसा निकाल सकते हैं. निवेशक की मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को पूरा पैसा वापस मिल जाएगा. तीन साल बाद लोन लेने की भी सुविधा है.  कोई मेडिकल जांच नहीं.

PMVVY फायदे