ज्यादातर प्रमुख बैंकों में 1 साल से 10 साल की फिक्स्ड डिपाजिट पर ब्याज दर 5 फीसदी से 6 फीसदी होती है। 

डाकघर की योजनाएं निवेशकों को बैंक FD की तुलना में अधिक ब्याज दर देती है.

आज हम पोस्ट ऑफिस की 5 स्कीम के नाम बताएँगे जो आज भी बैंक से भी अच्छा रिटर्न देते है.

न्यूनतम निवेश 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये  प्रत्येक वित्तीय वर्ष. 7.1 % प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज. सेक्शन 80 C के तहत ब्याज  टैक्स फ्री है.

1. पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट

5 साल के लिए फिक्स्ड रिटर्न और टैक्स बेनिफिट. 6.8 % प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज.

2. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC)

ये विशेष रूप से 10 साल से कम उम्र की बालिकाओं के लिए है. 7.6 % प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज मिलता है.

3. सुकन्या समृद्धि योजना  (SSY)

यह केवल 5 साल का टीडी है जो सेक्शन 80C टैक्स लाभ के साथ है. 6.7 % प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज मिलता है.

4. डाकघर सावधि जमा खाता  (TD)

ये 5 साल की निवेश योजना है जो केवल 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए है. अधिकतम निवेश 15 लाख रू है. 7.4 % प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज मिलता है.

5. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)

Post office scheme to double the money: 1 लाख रूपये से हो जाएंगे सीधे 2 लाख रूपये