अब फीचर या नॉन स्मार्ट फोन के जरिये भी कर सकते है पेमेंट  

भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल भुगतान से संबंधित  UPI123pay शुरू की है जो फीचर फोन पर UPI भुगतान सुविधा प्रदान करता है

आज भी भारत में 40 करोड़ लोग है जो फीचर फोन यूज करते है और ये UPI यूज नहीं कर पाते है.

UPI123pay फीचर फोन के उपयोगकर्ताओं को भुगतान करने के लिए यूनिफाइड इंटरफेस पेमेंट्स (UPI) का उपयोग करने का विकल्प प्रदान करेगा।

UPI123pay नाम दर्शाता है कि UPI भुगतान तीन (123) आसान चरणों में किया जा सकता है यानी 1. कॉल 2. चुनें और 3 भुगतान करें

वर्तमान में डिजिटल भुगतान के लिए फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध विकल्प यूएसएसडी का है जो थोड़ा बोझिल है.