WhatsApp Pay Feature: WhatsApp app से यूजर कर सकेंगे क्रिप्टो करेंसी का लेन देन
व्हाट्सऐप की बढ़ती लोकप्रियता के कारण अब बड़ी कम्पनी भी इसे स्वीकार करने लगी है. इसी में फेसबुक की स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप भी शामिल हो गयी है.
व्हाट्सऐप ने कहा है कि यूजर अब WhatsApp में चैट के जरिये क्रिप्टो करेंसी Paxos का लेन देन कर सकते है.
आपको बता दे कि Paxos एक स्टेबल डिजिटल करेंसी है जिसके वैल्यू एक डॉलर होती है.
व्हाट्सऐप
से क्रिप्टो करेंसी को भेजने का फीचर फोटो भेजने जैसा ही है.
ये सेवा पूरी तरह से फी है.
क्रिप्टो के लेन देन के लिए व्हाट्सऐप और नोवी (Novi) डिजिटल वॉलेट ने मिलकर ये सेवा शुरू की है.
व्हाट्सएप ने ये सेवा अभी केवल अमेरिका में ही शुरू की है. जल्द ही दूसरे देशो में भी ये शुरू हो जाएगी.
व्हाट्सएप पेमेंट कैसे चालू करे?
व्हाट्सएप से १ मिनट में कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट कैसे निकाले?
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े
ये भी पढ़े