बिना इन्टरनेट के यूपीआई से तुरंत पैसे भेजने का आसान तरीका

ज्यादातर लोग UPI ऐप से इन्टरनेट के द्वारा फैमिली या  दोस्तों को पैसे भेजते होंगे. लेकिन उनका क्या जिनके पास इन्टरनेट नहीं होता है.

साल 2012 में नेशनल पेमेंट कारपोरेशनआफ इंडिया ने National Unified USSD Platform की शुरुआत की थी. इस सेवा में कॉल करके पैसे भेजे जा सकते है.

सबसे पहले आपको *99# कॉल करके खुद को रजिस्टर कराना होगा. इसके लिए जरुरी है कि मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट लिंक होने चाहिए

स्टेप १

अब आपको फिर से *99#पर कॉल करना है. अब 7 विकल्प के साथ एक मेनू ओपन होगा.

स्टेप १

स्टेप-२

मेनू में सेंड मनी, रिसीव मनी, चेक बैलेंस, माय प्रोफाइल, पेंडिंग रिक्वेस्ट, ट्रांजेक्शन और यूपीआई पिन विकल्प होंगे.

स्टेप-३

सेंड मनी वाला विकल्प 1  चुनकर प्राप्तकर्ता की यूपीआई आईडी या मोबाइल नंबर भरे. फिर राशि भरकर UPI पिन भरे और पैसे भेज दे.

स्टेप-४

याद रखे *99# सर्विस के लिए टेलिकॉम कंपनी हर ट्रांजेक्शन पर आम तौर पर आपसे 50 पैसे का शुल्क लेती है.

स्टेप-४

इस बारे में और विस्तार से जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी.