image credit-shibatoken.com source-economictimes

Shiba Inu crypto coin दे रहा है जबरदस्त रिटर्न 

बेंगलुरु के इन्वेस्टमेंट बैंकर 36 वर्षीय विनोद कुमार ने अपने पोर्टफोलियो में शीबा इनु के कीमतों में पिछले दो दिनों में 4 गुना का उछाल देखा है.

विनोद ने शीबा इनु में दो बार पैसा लगाया था एक बार जब इसकी कीमत ₹0.001215 थी और फिर कुछ दिन बाद जब इसकी प्राइस ₹0.002039 थी. 2 नवम्बर को ये ₹0.00554 पर ट्रेड कर रहा था. 

क्रिप्टो एक्सचेंज के अनुसार विश्व और भारत के बहुत निवेशक के पोर्टफोलियो में इस कॉइन के कारण वृद्धि देखी गयी है. WazirX पर शीबा इनु का ट्रेडिंग वॉल्यूम रिकॉर्ड $566 million था और BuyUcoin पर $58 million था.

क्रिप्टो करेंसी BuyUcoin के अनुसार हाल ही में शीबा इनु को खरीदने वाले लगभग 35,000 लोगो ने ख़रीदा है. जो कि शीबा इनु निवेशकों में 385% की वृद्धि है.और भारतीय मार्केट में इसके इसके वॉल्यूम में 5 गुना वृद्धि हो गयी है.

मीम क्रिप्टो कॉइन आम तौर पर सोशल मीडिया पर चुटकुलों से प्रेरित होते है और ऐसा ही डॉग कॉइन भी एक मीम कॉइन था.और Shiba Inu दुनिया के टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी में शामिल हो गया है. 

भारतीय क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंजों के अनुसार भारत में लगभग 1.5 करोड़ लोगो ने क्रिप्टो में पैसा लगा रखा है और इनके पास ₹15,000 करोड़ की क्रिप्टो करेंसी है.

इंडिया में Shiba Inu कैसे ख़रीदे?

भारत में Shiba inu कॉइन को खरीदने के लिए आप WazirX या Buyucoin पर जाकर KYC कराकर खरीद सकते है.  इस बारे में विस्तार से जानकारी आपको नीचे मिल जायेगी.

अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते है तो एक बार क्रिप्टो एक्सपर्ट से सलाह जरुर ले. क्योंकि क्रिप्टो करेंसी की कीमत तेजी से उठती है तो तेजी से गिरती भी है. इसलिए फायदे या नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे.

वार्निंग