वर्ष 2021 में बहुत सी क्रिप्टो करेंसी ने केवल अफवाहों की वजह से कई गुना रिटर्न दिया था जबकि कुछ क्रिप्टो ऐसी थी जिनका सॉलिड उद्देश्य था

Photos credit-Unsplash

वर्ष 2021 में बहुत सी क्रिप्टो करेंसी ने केवल अफवाहों की वजह से कई गुना रिटर्न दिया था जबकि कुछ क्रिप्टो ऐसी थी जिनका सॉलिड उद्देश्य था

 हम 4 ऐसी क्रिप्टो करेंसी को देखेंगे जो इस साल 2022 में  जबरदस्त रिटर्न देंगे.इन चारो कॉइन ने 2021 में बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया था.

अगर आप इन क्रिप्टो को खरीदने चाहते है तो इन्हे पार्ट्स में भी खरीद सकते है आपको पूरा 1 कॉइन खरीदने की जरुरत नहीं है.

Solana

Solana सबसे तेज पब्लिक ब्लाक चेन है. इस पर लेनदेन का शुल्क नहीं है. और ये एथेरियम से भी तेज है. Price-13,250 INR

Ethereum

बिट कॉइन के बाद Ethereum नंबर 2 पर है. NFT's की लोकप्रियता के कारण इसका प्राइस वर्ष 2021 में 65,000 रूपये से 3 लाख रूपये तक पहुच गया है. 

Decentraland MANA

जनवरी 202 में इसकी प्राइस 1.49 रूपये थी और 4 जनवरी 2022 को 245 रूपये हो गयी है. ये कॉइन "Metaverse” से जुड़ा है.

Binance Coin (BNB)

Binance Coin उपयोग व्यापार करने के साथ-साथ Binance पर शुल्क का भुगतान करने के लिए किया जाता है. Binance दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में से एक है.

ये भी पढ़े 

क्रिप्टो करेंसी और वास्तविक करेंसी जैसे रूपये में क्या अंतर है?

Join MoneyKhabar Telegram Channel