Fixed Deposit पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली दो सरकारी कम्पनी
पैसे इन्वेस्ट करने के सबसे सुरक्षित तरीको में से एक फिक्स डिपाजिट (FD) है. इसमे ज्यादातर 2 से 6 % तक ब्याज मिलता है.
image-IDFCfirstbank
ये दोनों कंपनी Senior citizen को 8.5 % और Non senior citizen को 8 % का ब्याज देती है. और दूसरी अच्छी बात ये है कि आप ऑनलाइन भी FD ओपन करवा सकते है.
image-IDFCfirstbank
1.Tamil Nadu Power Finance and Infrastructure
तमिलनाडु सरकार के स्वामित्व वाली ये कंपनी सीनियर सिटीजन को 5 साल के निवेश के लिए 8.50% का ब्याज जबकि नॉन सीनियर सिटीजन को 8 % का ब्याज मिलता है. ये कंपनी ऑनलाइन FD ओपन करने का विकल्प देती है.
3 year interest rate
सीनियर सिटीजन को 3 साल के लिए 8.25% का ब्याज मिलता है जबकि नॉन सीनियर सिटीजन को 7.75 % का ब्याज मिलता है.
2.Tamil Nadu Transport Development Finance
ये भी तमिलनाडु सरकार के स्वामित्व में है. इसका FD का ब्याज दर पहली कंपनी जैसा ही है. लेकिन ये ऑनलाइन या ऐप के द्वारा FD का विकल्प नहीं देती है.
FD Documents
FD खुलवाने से पहले ये डॉक्यूमेंट तैयार होने चाहिए 1. Photo2. PAN Card3. Aadhaar Card4. Cancelled Bank Cheque
ज्यादा जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट www.tnpowerfinance.comwww.tdfc.in पर संपर्क कर सकते है.
फाइनेंस की खबरों के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को फॉलो कर सकते है.