एक्सपर्ट्स ने दी इस जानी मानी सीमेंट कंपनी के शेयर बेचने की सलाह
इंडिया सीमेंट्स शेयर प्राइस
दोस्तो जैसा की आपको पता हैं भारतीय शेयर मार्किट में अभी कितनी हलचल मची हुई है ऐसे में काफी शेयर्स में काफी गिरावट भी देखने को मिल रही है। ऐसे में कहीं न कहीं वजह है की उस शेयर के बारे में अच्छे से जानकारी न लेना जिसके कारण काफी इन्वेस्टर्स के पैसे भी डूब जाते हैं।
आज हम आपको ऐसे ही एक सीमेंट कंपनी के शेयर के बारे में जानाकारी देने वाले हैं जिसके शेयर में पिछ्ले 6 महीनों में काफी गिरावट देखने में आई है। इसी के साथ इस जानी मानी सीमेंट कम्पनी के शेयर के प्राइस गिरते ही जा रहे है।
इस सीमेंट कंपनी के शेयर्स में लागातार गिरावट देखने को मिल रही हैं। इस शेयर में पिछ्ले 5 महीनों में करीब 37% की गिरावट देखने को मिली है। एक्सपर्टस के अनुमान के अनुसार इस सीमेंट कंपनी के शेयर में आगे भी 40% की गिरावट देखने को मिल सकती हैं। इस कंपनी के गिरावट के आसार देख कर एक्सपर्ट्स इस कंपनी के शेयर्स को बेचने की तरफ़ इशारा कर रहे हैं।
India cements Limited share price
दोस्तो हम आपसे जिस सीमेंट कंपनी के बारे में बात कर रहे है उस कंपनी का नाम इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (India cements LIMITED) इस कम्पनी के एक शेयर की कीमत अभी ₹187.95 है।
एक्सपर्टस के अनुमान के अनुसार यह शेयर ₹112 पर आ जायेगा। बात करे पिछ्ले एक महिने की तो इस इंडिया सीमेंट कम्पनी के शेयर में 13.48% की गिरावट हुई है।
और वहीं बात करे पिछ्ले पंच दिनो की तो इस शेयर 0.79% की गिरावट देखने को मिली और बात करे आज की तो आज इस कंपनी के शेयर 2.03% की गिरावट देखने को मिली है। इस कम्पनी के शेयर में लागातार गिरावट देखने को मिल रही है।
और वहीं बात करे पिछ्ले एक साल की तो 2022 के शुरुवात में इस कंपनी के शेयर में काफी उतार चढ़ाव दिखने को मिले है। अक्टूबर के बाद इस कम्पनी के शेयर (India cements share price) में लागातार गिरावट देखने को मिली हैं।
इंडिया सीमेंट्स शेयर प्राइस कितना गिरेगा ?
एक्सपर्टस के अनुमान अनुसार इस कम्पनी के शेयर्स में आगे भी गिरावट देखने को मिल सकती है। इसलिए एक्सपर्ट्स इस कम्पनी के शेयर्स को बेचने की ओर इशारा कर रहे है। एक्सपर्टस ने बताया है की इस कम्पनी के शेर आगे गिरकर ₹112 पर आ सकते हैं।
DESCRIPTION – आपको बातदे आप आपकी रिसर्च के अनुसार ही इस कंपनी के शेयर सेल करे एक्सपर्ट्स के अनुसार हमने आपको इस कंपनी के शेयर को सेल करने की सलाह दी हैं।
Also read