About us

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार सिंह है. मै ही इस ब्लॉग MoneyKhabar का फाउंडर हूँ.  यहा पर आपको मनी सम्बंधित जानकारी खासतौर से बिज़नेस आईडिया और लोन से जुडी हुई सारी जानकारी मिलेगी. जैसे Online Loan, Offline loan, Education Loan, Personal Loan, Gold Loan, Business loan, Home Loan आदि की सारी जानकारी दी जाएगी. यहा पर भारत के लगभग सभी बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया को बताया गया है. ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको बैंको के लिंक भी बताये गए है और इस समय प्रचलित बहुत से लोन ऐप के बारे में बताया गया है. क्योंकि आज कल लोग ऑनलाइन लोन लेना ज्यादा पसंद करते है.

आज भी इन्टरनेट पर हिंदी भाषी लोगो के लिए लोन से जुडी जानकारी का अभाव है. बहुत सी कंपनी लोगो को लोन दिलवाने का काम करती है जिससे ग्राहक की जेब पर अतिरिक्त खर्चा होता है. हमारा ये मानना है कि जब हमें पता है कि हमें कहा से लोन लेना है तो हम किसी और के माध्यम से क्यों ले. हम खुद बैंक से ऑनलाइन या ऑफलाइन लोन ले सकते है. हमारा उद्बदेश्य यही है कि पाठको को एक पारदर्शी जानकारी दी जाये, लोन के लिए कहा और कैसे अप्लाई करना है, ये सब हम इस ब्लॉग के माध्यम से बताते है. ताकि आप भी कुछ बचत कर सके.

पहले के समय में लोन लेने की प्रक्रिया लम्बी होती थी और बहुत से डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती थी लेकिन अब ये सारे काम बहुत आसान और फास्ट हो गए है. इसलिए आपको पता होना चाहिए कि किस बैंक या ऐप में किस लोन के लिए किस डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी. और आपको बार बार बैंक के चक्कर ना लगाने पड़े. एक बार फिर से संक्षेप में बता दू आपको यहा कौन सी जानकारी मिलेगी.

यहा पर आपको क्या मिलेगा

  • सभी बैंक से ऑनलाइन या ऑफलाइन लोन लेने की प्रक्रिया
  • एक ही प्लेटफार्म पर सारे लोन्स की जानकारी
  • Insurance रिलेटेड जानकारी
  • बिज़नेस आईडिया
  • क्रिप्टो करेंसी
  • म्यूच्यूअल फंड्स 

ये ब्लॉग या वेबसाइट आपको लोन दिलाने या देने का वादा नहीं करती है. यहा पर आपको केवल लोन कैसे ले इस बारे में जानकारी दी जाती है. यहाँ पर आपको किसी भी तरह का निवेश सलाह नहीं दिया जाता है. किसी भी तरह के निवेश या ट्रेडिंग के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे.  ये पूरी तरह से फ्री ब्लॉग है. आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करके फाइनेंस की सारी जानकारी फ्री में अपने ईमेल इनबॉक्स में पा सकते है.

TATA की इस Share से कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा इन 4 शेयर्स ने इन्वेस्टर्स को रुलाया 5 shares gave up to 53.6% returns in 5 days Tata Mutual Funds are proved money doubling schemes Foreign banks FDs : High interest rates in India