NEFT का फुल फॉर्म है-National Electronic Funds Transfer. NEFT एक बैंक से दूसरे बैंक में या उसी शाखा में पैसे ट्रांसफर करने का एक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम है. बैंक के आधार पर, एनईएफटी शुल्क और हस्तांतरित की जा सकने वाली न्यूनतम राशि भिन्न हो सकती है. पैसे ट्रान्सफर करने के लिए मोबाइल बैंकिंग या इन्टरनेट बैंकिंग का यूज किया जाता है. और अधिकतम 2 घंटे में beneficiary (लाभार्थी) के अकाउंट में पैसे पंहुच जाते है.