हम किसी प्रकार का लोन नहीं बेचते है और ना ही किसी तरह शुल्क अपने पाठको से लेते है. हम ग्राहकों को बैंको के लोन ऑफर के बारे में जानकारी देते है. हम किसी भी लोन पास होने की गारंटी नहीं देते है क्योंकि ये बैंको और वित्तीय संस्थाओ का निर्णय होता है. अगर कोई ब्यक्ति हमारा नाम मनी खबर लेकर आपसे लोन के लिए किसी राशि का मांग करता है आप हमसे तुरंत संपर्क करे. हमारी ईमेल आई डी है – contactus@moneykhabar.in
वेबसाइट पर प्रकाशित सारी जानकारी बैंक बैंको की वेबसाइट और मार्केट रिसर्च करके ली गयी है. यहा पर दी गयी जानकारी ग्राहकों को इसलिए दी जाती है कि ग्राहक लोन और इन्सुरेंस के बारे में सही फैसला कर सके. ग्राहकों को ये सलाह दी जाती है कि वो इस वेबसाइट पर दी गयी जानकारी को बैंक और वित्तीय संस्थाओ के साथ दोबारा जाँच कर ले. हम किसी भी लोन स्कीम के नियम, शर्ते और व्याज दर में बदलाव की गारंटी नहीं लेते है.
मनी खबर किसी भी ऐप या संस्था के अच्छे, प्रतिष्ठित होने की जाँच नहीं करता है. आप किसी भी ऐप या संस्था की जाँच अपने विवेक से करे. और किसी भी सेवा को अपने जोखिम पर ही ख़रीदे किसी भी फायदे या नुकसान की जिम्मेदारी आपकी होगी.