बहुत से लोग म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश को लेकर भ्रम की स्थिति में रहते है. उन्हें समझ नहीं आता कि म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कब करू या फिर ना करू?
जब आप कमाने लगे और बचत करने लगे तब आपको म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए.म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए किसी समय का इंतजार नहीं करना चाहिए.
कब करे म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश?
पॉइंट-1
18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग इसमे निवेश कर सकते है. और 18 साल से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति (नाबालिग) 18 साल की उम्र तक माता-पिता/कानूनी अभिभावकों की मदद से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकता है।
पॉइंट-2
फंड मैनेजर और उनके विश्लेषकों की टीम हर समय सही प्रतिभूतियों (Securities) और परिसंपत्तियों (Assets) को ही चुनती है जो कि मार्केट परवाह किये बिना निवेशको को लाभ पहुचाने वाली होती है.
पॉइंट-3
अगर आपको मार्केट के उतार चढ़ाव से डर लगता है तो आपको SIP से निवेश करना चाहिए. इससे मार्केट के ऊपर या नीचे जाने पर दोनों तरफ से आपको लाभ होगा. SIP मतलब फिक्स टाइम इंटरवल पर पैसे निवेश करना.
पॉइंट-4
म्यूच्यूअल फण्ड में बहुत से स्कीम होती है सबका उद्देश्य भी अलग अलग होता है. आपको इसे देखना चाहिए और खुद से पूछना चाहिए क्या ये स्कीम आपके लिए परफेक्ट है.
पॉइंट-5
कुछ फण्ड लम्बी अवधि के साथ विकास करते है तो कुछ कम समय में ज्यादा रिटर्न देते है जबकि कुछ आय के साथ सुरक्षा के साथ आते है.
पॉइंट-6
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश का निर्णय लेने से पहले निवेश के उद्देश्य, जोखिम लेने की क्षमता और निवेश की अवधि पर विचार जरुर करे. या फिर म्यूच्यूअल फण्ड एक्सपर्ट से सलाह ले.