मंहगाई भत्ते में होगा 14 फीसदी का इजाफा
मंहगाई भत्ते में होगा 14 फीसदी का इजाफा
Source-MoneyControl
मोदी सरकार ने मंहगाई भत्ते (Dearness allowance) में इजाफा करने का ऐलान किया है।
आइए जानते है कि बढ़े हुए डीए का फायदा किन कर्मचारियों को मिलेगा.
सरकार ने केंद्रीय कर्चमारियों के महंगाई भत्ते में (DA Hike) 14% की बढ़ोतरी कर दी है। जिससे इनके सैलरी में बंपर उछाल आने वाला है।
डीए में यह बढ़ोतरी सिर्फ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSEs) कर्मचारियों को मिलेगा.
इससे पहले कर्मचारियों को 170.5 फीसदी की दर से डीए मिल रहा था, जिसे बढ़ाकर 184 फीसदी कर दिया गया है।
महंगाई के बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार, कर्मचारियों और पेंशनभोगी को डीए-डीआर का फायदा देती है.
MoneyKhabar Telegram Channel
MoneyKhabar Telegram Channel
सेक्शन 80 C के तहत इनकम टैक्स बचाने के10 सर्वश्रेष्ठ टैक्स सेविंग स्कीम
सेक्शन 80 C के तहत इनकम टैक्स बचाने के10 सर्वश्रेष्ठ टैक्स सेविंग स्कीम
Learn more