Digital Rupee क्या है?
डिजिटल रुपया के फायदे
Image Credit: Freepik
केंद्रीय बजट 2022 में वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण ने डिजिटल रुपया को अप्रैल 2022
के बाद लॉन्च करने की घोषणा की थी.
और अब नवम्बर की पहली तारीख को
RBI ने Digital Rupee को लांच
कर दिया है.
डिजिटल रुपया एक
डिजिटल रूप
में एक केंद्रीय बैंक द्वारा जारी एक
कानूनी मुद्रा है।
Image Credit: Freepik
Digital Rupee क्या है?
ये भौतिक करेंसी का ही डिजिटल रूप है. मतलब ये
पारंपरिक मुद्रा रूपये के समा
न ही है
Image Credit: Freepik
ये पूरी तरह से डिजिटल होगी. मतलब आप
इसे नोट की तरह छू नहीं
सकते है
Image Credit: Freepik
डिजिटल रुपया की भी
वही वैल्यू है जो नोट और सिक्को की
होती है. आप इसे नोट के स्थान यूज जरुर कर सकते है.
Image Credit: Freepik
डिजिटल रुपया को CBDC भी कहते है. CBDC का पूरा नाम Central Bank Digital Currency है.
CBDC को हिंदी में एक केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा
कहते है.
Image Credit: Freepik
इस डिजिटल रूपये से भी आप कोई भी
ऑनलाइन पेमेंट
कर सकेंगे. ये इलेक्ट्रॉनिक रूप से आपके
ऑनलाइन वॉलेट या बैंक
में स्टोर रहेगा
Image Credit: Freepik
डिजिटल रूपी के बारे में पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे..
डिजिटल रूपी के बारे में पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे..
ये भी पढ़े
Click Here