म्यूच्यूअल फण्ड में शुरुआत करने वालो को किस फण्ड से शुरुआत करनी चाहिए?

जिनके पास निवेश को लेकर ज्यादा अनुभव न हो और जो मार्केट या म्यूच्यूअल फण्ड के रिसर्च में नहीं पड़ना चाहते  ऐसे ही लोगो के लिए सरल फण्ड (स्टार्टर फण्ड) की शुरुआत गयी है.

Mutual Funds for Beginners

देखिये म्युचुअल फण्ड में धैर्य और अनुशासन बहुत जरुरी है. सरल फण्ड में निवेश करके आपको दोनों मिलेगा.

सरल फण्ड में टैक्स सेविंग फण्ड आते है.इनमे 3 या 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है मतलब इस कार्यकाल में पैसे नहीं निकाल सकते है. और यही समय आपको धैर्य और अनुशासन सिखा देते है.

जब शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव होती है तो नए निवेशक अपने पैसे निकालने लगते है. लेकिन लॉक इन पीरियड आपको पैसे निकालने से रोकता है.और यही समय आपको धैर्य और अनुशासन सिखा देता है.

और लॉक इन पीरियड के बाद आपको समझ आता है कि मार्केट ऊपर नीचे होता है लेकिन इन समय में धैर्य नहीं खोना है.

Easy Fund  Examples

1. इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (टैक्स सेविंग फंड) 2. हाइब्रिड या बैलेंस्ड म्यूचुअल फंड

Mutual Fund में निवेश आप ऑनलाइन किसी ऐप जैसे Upstox या Groww से कर सकते है. ऑनलाइन निवेश का फायदा ये है कि आपको कोई भी डॉक्यूमेंट कही भेजने की जरुरत नहीं है.

ज्वाइन करे 

फाइनेंस से जुड़ी जानकारी के लिए फॉलो करे हमारा टेलीग्राम चैनल

मनी खबर टेलीग्राम चैनल