वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा कि क्रिप्टो करेंसी पर 30 % टैक्स लगेगा. इस पर जल्द ही नियम बनेगा. और RBI डिजिटल रूपी लांच करेगा.
वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि RBI डिजिटल रूपी लांच करेगा. जो कि क्रिप्टो करेंसी में यूज होने वाली ब्लाक चेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा.
वित्त सचिव टीवी सोमंनाथन ने बताया कि क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग गैर क़ानूनी नहीं है. लेकिन इसे टैक्स में शामिल किया गया है.
1. Investing
वित्त सचिव ने कहा कि जैसे लाटरी, जुए और घुड दौड़ में टैक्स लिया जाता है वैसे ही इसमे भी टैक्स लिया जायेगा.
टैक्स कैसे लेगी सरकार?
उन्होंने ये भी कहा कि "कोई चीज वैध नहीं तो इसका मतलब ये नही कि वो अवैध (गैर क़ानूनी) है. और अगर क्रिप्टो पर कानून बना तब भी ये वैध नहीं होगी"
तो अंत में निष्कर्ष ये निकला कि क्रिप्टो को लेकर जल्द ही बिल पास होगा. और 30 % टैक्स भी लिया जायेगा. लेकिन इस पर पूरी जानकारी क्रिप्टो बिल आने के बाद ही मिलेगी.
निष्कर्ष
क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग करके आप बहुत जल्दी पैसा कमा भी सकते है. और बड़ा पैसा हार भी सकते है. इसलिए इसके सरकार की जवाबदेही नहीं होगी.