म्यूच्यूअल फण्ड में करोड़पति बनने का नियम 15*15*15 rule
Writer- S.K Singh Image-Unsplash
म्यूच्यूअल फण्ड में रिटर्न अधिक मिलने के कारण म्यूच्यूअल फण्ड में निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आपको बता दूँ कि म्यूच्यूअल फण्ड में बैंक से भी ज्यादा रिटर्न मिलता है.
म्यूच्यूअल फण्ड में रिटर्न को अधिकतम करने के कई नियम है इन्हीं में से एक नियम है-15*15*15 ये नियम सीधे तरह से SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) से जुड़ा है
SIP, निवेशक को चुने हुए फण्ड में तय समय पर फिक्स राशि निवेश करने की सुविधा देती है. और एसआईपी अंतराल साप्ताहिक/मासिक/तिमाही अर्ध-वार्षिक या वार्षिक हो सकता है और SIP की राशि भी बहुत कम होती है.जैसे कि 100 रूपये.
SIP क्या होता है?
क्या है म्यूच्यूअल फण्ड 15*15*15 नियम?
मान लेते है हर साल का रिटर्न 15 % है अब अगर कोई निवेशक हर महीने 15 हजार रूपये 15 साल के लिए निवेश करता है तो उसकी मैच्योरिटी राशि 1 करोड़ रूपये हो जाएगी.
ये सब चक्रवृद्धि प्रभाव के कारण होता है. जब भी आप SIP के जरिये लम्बे समय के लिए निवेश करते है तो चक्रवृद्धि प्रभाव के कारण आपको मूल राशि पर तो लाभ मिलता ही है साथ में रिटर्न पर भी रिटर्न मिलता है.
ऐसा कैसे हो सकता है?
आपका 15 साल का कुल निवेश ₹ 27 लाख का होगा और आपका 15 साल का रिटर्न ₹74,52,946 होगा इस तरह कुल राशि ₹1,01,52,946 होगी.
क्या है इसका गणित?
इस नियम का पालन करते हुए अगर इस निवेश को 5 साल के लिए और बढ़ा दिया तो आपको मिलने वाली राशि 2 करोड़ पार कर जाएगी.