LIC IPO Date: जल्द आएगा एलआईसी का आईपीओ 

Source-TOI Written By-S.K Singh

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ (IPO) जल्द ही आने वाला है। ये दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बीमा आईपीओ होगा.

केंद्र सरकार एलआईसी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 8 अरब डॉलर (60,000 करोड़ रुपये) जुटाएगी.

देश के इतिहास का यह सबसे बड़ा आईपीओ 11 मार्च को निवेशकों के लिए खुल सकता है

LIC IPO Date

 द्वारा  भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ पिछले साल पेटीएम का आया था जो 2.5 अरब डॉलर का था।

आपको बता दे कि भारत के बीमा बाजार में LIC की  66.2 % मार्केट पर कब्ज़ा है. जो इसे भारत की सबसे बड़ी बीमा कम्पनी बनाती है.

AajTak के अनुसार एलआईसी का इश्यू प्राइस  2000 रुपये से 2100 रुपये के बीच हो सकता है और 7 शेयरों का एक लॉट हो सकता है.

 LIC के शेयर का 10 % पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित है. कंपनी के कर्मचारियों और पॉलिसीधारकों को फ्लोर प्राइस पर छूट मिलेगी.