Luna Coin: 1 साल में 1 लाख रु को 1.20 करोड़ रु बना दिया
वर्ष 2018 टेराफॉर्म लैब्स द्वारा शुरू किया गया Luna Crypto ने पिछले एक साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है. और अब ये टॉप 10 क्रिप्टो में शामिल हो गयी है.
Luna Crypto Currency
लूना ने शीबा इनु और डोज कॉइन को पीछे छोड़कर नंबर 10 पर आ गई है. नंबर 1 पर हमेशा की तरह बिट कॉइन ही है.
हाल ही में लूना ने अपने उच्चतम स्तर 75.56 डॉलर को छुआ है.पिछले 6 महीने में 900 % की तेजी आई है.
12000 फीसदी रिटर्न
Coingecko के अनुसार लूना ने 1 साल में 12000 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने 1 लाख निवेश किया होता तो आज उसकी कीमत 1.20 करोड़ रु होती.
Luna Coin Price
लूना की प्राइस इस समय 5500 रूपये है. ये भारतीय क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज Wazirx पर उपलब्ध है. लूना खरीदने के लिए आप नीचे दिए गए Wazirx लिंक से खरीद सकते है.