ट्रस्ट वॉलेट लॉगिन, ट्रस्ट वॉलेट ऐप डाउनलोड
ट्रस्ट वॉलेट क्या है (What is Trust wallet in Hindi) क्रिप्टो करेंसी या डिजिटल करेंसी कम समय में हाई रिटर्न और ज्यादा जोखिम के लिए जानी जाती है. कम समय में ज्यादा रिटर्न देने के कारण लोगो को रूचि इसमे बढ़ रही है और जैसे ही कोई क्रिप्टो लांच होता है तो लोग एक्सचेंज से खरीद लेते है. अब मान लेते है आपने बहुत से अलग क्रिप्टो को अलग अलग एक्सचेंज से ख़रीदा. तो उन क्रिप्टो को यूज करने के लिए आप क्रिप्टो एक्सचेंज पर निर्भर रहेंगे. और जैसे बैंक में भी आपका सारा पैसा सुरक्षित नहीं रहता है ठीक उसी तरह क्रिप्टो एक्सचेंज पर भी हैकिंग का खतरा रहता है.
तो अब उन क्रिप्टो को कही और सुरखित तरीके से स्टोर करने के लिए आपको क्रिप्टो वॉलेट की जरुरत पड़ेगी. ऐसा ही एक क्रिप्टो वॉलेट है-Trust Wallet. इस वॉलेट में आप किसी को भी क्रिप्टो भेज सकते है या फिर रिसीव कर सकते है. तो चलिए जानते है कि ट्रस्ट वॉलेट क्या है?
Trust Wallet kya hai-What is Trust Wallet in Hindi?
Trust Wallet एक Decentralized क्रिप्टो वॉलेट सॉफ्टवेर है जो आपको एक ही अकाउंट से बहुत से क्रिप्टो करेंसी को सुरक्षित तरीक से स्टोर करने और व्यापार करने की सुविधा देता है. इस वॉलेट में आप क्रिप्टो को स्टोर मैनेज, भेज और रिसीव कर सकते है बिना किसी मध्यस्थ के. ये ऐप आपको एक फ्रेज की (Phrase key) देता है जो एसेट को अनधिकृत पहुंच से दूर रखता है. .
Trust wallet 53 ब्लाकचेन और 1 मिलियन से भी ज्यादा डिजिटल करेंसी और टोकन को सपोर्ट करता है. जैसे कि Bitcoin, Binance Coin, Ethereum, Doge coin, Ripple, Bitcoin Cash, Litecoin आदि.
ट्रस्ट वॉलेट एक पुल के तरह काम करता है जो वॉलेट से जुड़े ब्लाक चेन्स को एक दूसरे से जोड़ता है. हर एक ब्लाक चेन का अलग पब्लिक एड्रेस का सेट होता है. इसी एड्रेस पर क्रिप्टो एन्क्रिप्ट होकर स्टोर होते है.
ये भी पढ़े क्रिप्टो करेंसी क्या है? क्रिप्टो करेंसी और वास्तविक करेंसी जैसे रूपये में क्या अंतर है?
trust wallet के फीचर
- ट्रस्ट वॉलेट एक केन्द्रीकृत वॉलेट है जो आपके क्रिप्टोक्यूरेंसी वॉलेट की keys को एन्क्रिप्ट करता है.
- ये पूरी तरह से User controlled wallet है जिससे कि सारे क्रिप्टो फण्ड पर केवल यूजर का कण्ट्रोल होता है.
- ये वॉलेट यूजर का कोई भी फंड अपने पास नहीं रखता है, सब कुछ Blockchain पर सेव रहता है.
- ट्रस्ट वॉलेट से आप DApps (Decentralized apps) जैसे कि MCDEX, SushiSwap, PancakeSwap आदि को यूज कर सकते है.
- ये वॉलेट इनस्टॉल करने पर आपसे कोई भी निजी जानकारी नहीं मांगता है.
- ट्रस्ट वॉलेट प्रत्येक क्रिप्टो खरीदारी के लिए 1% शुल्क एकत्र करता है जिसका उपयोग ऐप के आगे विकास के लिए किया जा रहा है। आप Trust Wallet Token (TWT) को होल्ड करके इसे माफ कर सकते हैं ।
- ट्रस्ट वॉलेट उपयोग करने के लिए free है और इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है । आप ऐप पर जो शुल्क देखते है, वह सभी Miners या उनके अपने संबंधित ब्लॉकचैन के सत्यापनकर्ताओं को भुगतान किया जाता है।
Trust wallet कैसे डाउनलोड करे
ट्रस्ट वॉलेट ऐप डाउनलोड के लिए एप्पल स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
ट्रस्ट वॉलेट कैसे बनाये?
Trust wallet account बनाना बहुत आसान है क्योंकि ये आपसे कोई भी निजी जानकारी जैसे ईमेल आई डी, नाम मोबाइल नंबर नहीं मांगता है.
- ट्रस्ट वॉलेट पर अकाउंट बनाने के लिए आपको ट्रस्ट वॉलेट ऐप डाउनलोड कर लेना है.
- ऐप ओपन करे और Create wallet पर क्लिक करे
- Agree वाले बॉक्स पर टिक करके Continue पर क्लिक कर दे.
- अब आपको Recovery phrase मिलेगा. जिसमे इंग्लिश के 12 words होंगे और हर words से पहले एक नंबर लिखा होगा. आपको ये वर्ड्स कॉपी कर लेना है या कही सुरक्षित जगह पर लिख लेना. ध्यान रहे यहा पर मोबाइल में स्क्रीनशॉट काम नहीं करता है.
- फिर Continue पर क्लिक करने के बाद Verify Recovery Phrase का आप्शन आएगा. जिसके बाद नंबर के अनुसार सारे वर्ड्स भरने है.
- अब आपका ट्रस्ट वॉलेट अकाउंट बन गया है.
ट्रस्ट वॉलेट कैसे यूज करे?
1. Trust wallet में कॉइन या टोकन कैसे ऐड करे-How to Add a Coin or Token in Trust Wallet
ट्रस्ट वॉलेट में पहले से ही बिट कॉइन, बिनांस, एथिरियम ऐड रहते है. आपको कोई दूसरा कॉइन या टोकन ऐड करने के लिए वॉलेट के स्क्रीन में ऊपर राईट साइड toggle sign पर टैप करना है. फिर आप कॉइन को लिस्ट में से ऐड कर सकते है या फिर ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करके सर्च कर सकते है. यहा पर कॉइन ऐड करने का मतलब हुआ कि जब भी आप ऐप ओपन करेंगे वो सारे कॉइन आपको दिख जायेंगे.
2. Trust wallet में क्रिप्टो करेंसी कैसे स्टोर करे या ट्रान्सफर करे?
- सबसे पहले ट्रस्ट वॉलेट में वो क्रिप्टो पर क्लिक करे
- फिर क्रिप्टो करेंसी के नीचे रिसीव पर क्लिक करे
- अब आपको QR कोड और एड्रेस दिखाई देगा.
- आप कॉपी पर क्लिक करके एड्रेस कॉपी करे
- जिस एक्सचेंज में आपकी क्रिप्टो है वहा पर जाकर रिसीविंग एड्रेस में पेस्ट कर दे. और फिर भेज दे.
- आपके ट्रस्ट वॉलेट में वो क्रिप्टो आ जायेगा.
नोट- याद रखे हर क्रिप्टो करेंसी का एड्रेस अलग अलग होता है. जैसे अगर आपको बिट कॉइन रिसीव करना है आपको उस एड्रेस पर एक्सचेंज से बिट कॉइन ही भेजना होगा. अगर आप बिट कॉइन का रिसीविंग एड्रेस कॉपी करके इस एड्रेस पर कोई दूसरा क्रिप्टो भेजते है वो क्रिप्टो हमेशा के लिए खो जायेगा.
ट्रस्ट वॉलेट क्यों यूज करे?
1. ये सुरक्षित है
ट्रस्ट वॉलेट कभी भी अपने यूजर के वॉलेट तक नहीं पहुंचते हैं।
Trust Wallet कभी भी कोई निजी जानकारी नहीं मांगते हैं
ट्रस्ट वॉलेट बटुए को एक बैकअप से आसानी से पुनर्प्राप्त करने की अनुमति देता है.
2,यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस
उपयोगकर्ता को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई कई उपयोगी सुविधाओं के साथ ट्रस्ट वॉलेट का उपयोग करना और समझना बहुत आसान है. ये हमेशा उपयोगकर्ता अनुभव को पहले रखते हैं।
सामान्य रूप से सिक्के/टोकन भेजने और प्राप्त करने के अलावा, ट्रस्ट वॉलेट और अधिक सुविधाएँ जोड़ रहे हैं जो विकेंद्रीकृत वित्त (Decentralized Finance) के भविष्य को आगे बढ़ाएंगे। इसमें DApps,, स्टेकिंग, Lending/Borrowing और विकेंद्रीकृत एक्सचेंज ( डीईएक्स ) तक पहुंच शामिल है।
Wallet Connect सॉफ्टवेर टीम द्वारा जारी नई सुविधाओं में से एक Open protocol है, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करके डेस्कटॉप डीएपी को मोबाइल वॉलेट से जोड़ने के लिए है।
3. ये आसानी से उपलब्ध और मुफ़्त है
मोबाइल डिवाइस या टैबलेट वाला कोई भी व्यक्ति ट्रस्ट वॉलेट ऐप यूज कर सकता है। यह आईओएस और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इनस्टॉल करने की कोई सीमा नहीं है, आप इसे कई डिवाइस पर भी यूज कर सकते हैं। यह उपयोग करने के लिए पूरी तरह से फ्हैरी और इसके लिए किसी प्रकार की सदस्यता की आवश्यकता नहीं है। ना ही भरने के लिए कोई पंजीकरण फॉर्म. आपका व्यक्तिगत डेटा आपके पास रहता है।
4. ट्रस्ट वॉलेट फीस
ट्रस्ट वॉलेट कोई शुल्क नहीं लेता है. जब आप लेन-देन भेजते हैं तो आपके वॉलेट से केवल एक ही गैस शुल्क लिया जाएगा। यह शुल्क Ethereum network पर Miners को भुगतान किया जाता है, जिन्हें आपके लेनदेन को प्रोसेस करने के लिए एक छोटे से फीस की आवश्यकता होती है।
5. वॉलेट का पूरा कण्ट्रोल आपके पास है
ट्रस्ट वॉलेट में आप पास कभी भी, कहीं भी अपने फंड को देख सकते है और आप जहां कही भी क्रिप्टोकरेंसी स्वीकार किए जाते हैं, वहां आप लेनदेन कर सकते हैं। आपको recovery phrase के साथ ये मोबाइल वॉलेट आपको अपने पोर्टफोलियो पर पूर्ण सुरक्षा और नियंत्रण प्रदान करता है।
6. बहुत से ब्लाक चेन का सपोर्ट
यह एक सिंगल प्लेटफार्म है जो कई अलग-अलग Blockchains को सपोर्ट करता है। ट्रस्ट वॉलेट द्वारा समर्थित कुछ प्रमुख सिक्के/टोकन यहां दिए गए हैं:
- एथेरियम (ETH)
- बिटकॉइन (बीटीसी)
- बिटकॉइन कैश (बीसीएच)
- लाइटकॉइन (एलटीसी)
- बिनेंस सिक्का (बीएनबी)
- ट्रॉन (TRX)
ट्रस्ट वॉलेट लॉगिन
ट्रस्ट वॉलेट लॉगिन करने के लिए, आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले अपने मोबाइल में ट्रस्ट वॉलेट ऐप खोलें.
- यदि आपके पास passphrase or seed phrase है, तो Import Wallet चुनें और अपना passphrase or seed phrase भरे. यदि आपके पास एक वॉलेट नहीं है, तो “Create a new wallet” चुनें और एक नया वॉलेट बनाने के लिए स्क्रीन पर दिखाए गएआदेशों का पालन करें.
- एक बार जब आप अपना passphrase दर्ज कर लेते हैं या फिर एक नया वॉलेट बना लेते हैं, तो आपको अपने wallet dashboard पर ले जाया जाएगा, जहां आप अपने बैलेंस और transaction history देख सकते हैं.
ध्यान दें कि ट्रस्ट वॉलेट को अलग लॉगिन या अकाउंट की आवश्यकता नहीं है। आपका वॉलेट आपके डिवाइस पर स्टोर है और इसे आपके seed phrase साथ एक्सेस किया जा सकता है। अपने seed phrase किसी के साथ शेयर ना करे.
ये भी पढ़े
- India में Floki Inu कैसे ख़रीदे?
- Coinbase Account कैसे बनाये
- Crypto Airdrop क्या है? फ्री में क्रिप्टो एयरड्रॉप कैसे मिलेगा ?
- PUBLIC KEY AND PRIVATE KEY क्या होते है?
ट्रस्ट वॉलेट अमेरिका देश का है. इसे अमेरिका के रहने वाले सॉफ्टवेर डेवलपर Viktor Radchenko ने बनाया है. अगर आपका मोबाइल खो गया या ख़राब हो गया तो आप दूसरे मोबाइल में ट्रस्ट वॉलेट इनस्टॉल करके Recovery Phrase या Private Keys से पूरे वॉलेट को फिर से एक्सेस कर सकते है. इसीलिये जरुरी है आप Recovery Phrase या Private Keys को कही सुरक्षित जगह पर लिखकर रख ले. आप ट्रस्ट वॉलेट में क्रिप्टो को नहीं बेच सकते है. ट्रस्ट वॉलेट से क्रिप्टो को किसी क्रिप्टो एक्सचेंज पर ट्रान्सफर करना होगा जिसके बाद वहा पर उस क्रिप्टो करेंसी को सेल कर सकते है. ट्रस्ट वॉलेट की शुरुआत विक्टर रैडचेंको ने की थी. इस समय Binance crypto exchange के पास इसका मालिकाना हक़ है. ट्रस्ट वॉलेट गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. हाँ हाँ. ट्रस्ट वॉलेट आपके वॉलेट को एन्क्रिप्ट करने और Recovery Phrase को सुरक्षित करने के लिए एक Industry standard का उपयोग करता है. ट्रस्ट वॉलेट एक हॉट वॉलेट है. मतलब ये ऑनलाइन काम करता है. Trust wallet FAQs
ट्रस्ट वॉलेट किस देश का है?
अगर मै ट्रस्ट वॉलेट वाला फोन खो दिया तो मेरे क्रिप्टो का क्या होगा?
मैं ट्रस्ट वॉलेट से क्रिप्टो कॉइन को कैसे बेचू?
ट्रस्ट वॉलेट का मालिक कौन है?
ट्रस्ट वॉलेट कहां से डाउनलोड करें?
क्या मैं क्रिप्टो को ट्रस्ट वॉलेट से खरीद सकता हूं?
क्या ट्रस्ट वॉलेट में मेरे क्रिप्टो सुरक्षित है?
ट्रस्ट वॉलेट ठंडा या गर्म वॉलेट है?
दोस्तों आपको ट्रस्ट वॉलेट क्या है ( Trust Wallet kya hai) और ट्रस्ट वॉलेट कैसे यूज करे, अच्छे से समझ आ गया होगा. ट्रस्ट वॉलेट भी आपके पर्स के तरह ही है. जैसे आप पर्स में आप भौतिक करेंसी रखते है उसी तरह ट्रस्ट वॉलेट में आप क्रिप्टो या डिजिटल या वर्चुअल करेंसी रखते है. वर्चुअल करेंसी मतलब आप इसे छू नहीं सकते है. जिस तरह से क्रिप्टो करेंसी में धोखा धडी होती है ऐसे में ट्रस्ट वॉलेट उनके लिए बहुत जरुरी है जो क्रिप्टो करेंसी में लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते है.
Trust wallet se kharide huye coin ki quantity apne aap kam ho jati hai. Yani coin chori ho jate hai to use kaise rok skate hai. Kya isme aap meri help kar sakte hai. Ise kaise roke.
कॉइन की प्राइस कम होने पर quantity नहीं वैल्यू कम हो जाते होंगे. ट्रस्ट वॉलेट से चोरी कैसे हो जायेगा. पासवर्ड आप ही के पास है. और अगर quantity कम होती है हो सकता हो आपके वॉलेट का पासवर्ड फ्रेज किसी और के पास हो मेरी सलाह है आप ऐप को अपडेट करे. ये लिंक भी देख ले. please check this forum. https://community.trustwallet.com/t/coins-have-disappeared/288939
https://support.trustwallet.com/en/support/solutions/articles/67000659181-steps-in-finding-missing-funds