कई लोग Mutual fund या शेयर मार्केट के अलावा पोस्ट ऑफिस की योजनाओ में निवेश करना पसंद करते है

पोस्ट ऑफिस का रिस्क फ्री गारंटीड रिटर्न लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है.

image-IDFCfirstbank

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojna) अपने रिटर्न के कारण चर्चा में रहता है.

image-IDFCfirstbank

कितना करना होगा निवेश 

ग्राम सुरक्षा योजना' के तहत एक निवेशक अगर इस पॉलिसी में 1500 रुपये मासिक जमा करता है तो उसे बदले में 35 लाख रुपये तक मिल सकता है।

यह योजना युवाओं के लिए एक निवेश विकल्प के रूप में कार्य कर सकती है। इस योजना में नामांकन के लिए पात्र आयु वर्ग 19 वर्ष से 55 वर्ष तक है।

एक व्यक्ति को 55 साल के लिए 31,60,000 रुपये, 58 साल के लिए 33,40,000 रुपये और 60 साल की अवधि में 34.60 लाख रुपये का परिपक्वता लाभ (Maturity benefit) मिलेगा

इस पालिसी को खरीदने के 4 साल बाद लोन की सुविधा भी है.

ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है.

फाइनेंस की खबरों के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को फॉलो कर सकते है.