Post Office Gram Suraksha Yojana: 35 लाख का रिटर्न सिर्फ रोज के 50 रूपये निवेश पर

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना | Post Office Gram Suraksha Scheme

आज भी कई लोग Mutual fund या शेयर मार्केट के अलावा पोस्ट ऑफिस की योजनाओ में निवेश करना पसंद करते है. पोस्ट ऑफिस का रिस्क फ्री गारंटीड रिटर्न लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है. आज हम एक ऐसी ही योजना के बारे में बात करेंगे जो अपने रिटर्न के कारण चर्चा में रहता है, इस योजना का नाम है “ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojna)”

ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी (RPLI-Rural Postal Life Insurance policy) भारत की ग्रामीण आबादी के लिए पहली बार वर्ष 1995 में शुरू की गई थी। इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर लिखा है, “इस योजना का मुख्य उद्देश्य सामान्य रूप से ग्रामीण जनता को बीमा कवर प्रदान करना और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के कमजोर वर्गों और महिला श्रमिकों को लाभ पहुंचाना और ग्रामीण आबादी के बीच बीमा जागरूकता फैलाना है”.

Rural Postal Life Insurance | ग्राम सुरक्षा योजना

‘ग्राम सुरक्षा योजना’ के तहत एक निवेशक अगर इस पॉलिसी में 1500 रुपये मासिक जमा करता है तो उसे बदले में 35 लाख रुपये तक मिल सकता है। यह योजना युवाओं के लिए एक निवेश विकल्प के रूप में कार्य कर सकती है। इस योजना में नामांकन के लिए पात्र आयु वर्ग 19 वर्ष से 55 वर्ष तक है। इन उम्र के बीच का कोई भी नागरिक साइन अप कर सकता है। हालांकि ‘ग्राम सुरक्षा योजना’ ग्राहकों को 10 लाख रुपये तक की राशि चुनने की अनुमति देती है, इस योजना के तहत कवर किया गया न्यूनतम भुगतान 10,000 रुपये है और आप एक निवेशक के रूप में मासिक, त्रैमासिक या वार्षिक योजना के लिए जा सकते हैं।

  • Gram Suraksha Yojana के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति इस योजना के तहत 1,515 रुपये प्रति माह और यानी 50 रुपये प्रतिदिन निवेश करता है, तो उसे बदले में 35 लाख रुपये मिलेंगे। 
  • यदि कोई व्यक्ति 19 वर्ष की आयु में ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करता है, तो 10 लाख रुपये के निवेश वाले बीमा के लिए मासिक प्रीमियम 55 वर्षों के लिए 1,515 रुपये, रु वही 58 साल के लिए 1,463 और 60 साल के लिए 1,411 रुपये देने होंगे।
  • अगर आप 58 साल की उम्र तक ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश कर रहे हैं तो आपको 1463 रुपये मासिक और 60 साल की उम्र तक निवेश करने पर 1411 रुपये प्रति माह देने होंगे। यदि आप भुगतान करने में विफल रहते हैं, तो आप इसे अगले 30 दिनों में भुगतान कर सकते हैं। 
  • एक व्यक्ति को 55 साल के लिए 31,60,000 रुपये, 58 साल के लिए 33,40,000 रुपये और 60 साल की अवधि में 34.60 लाख रुपये का परिपक्वता लाभ (Maturity benefit) मिलेगा। निवेशकों को उनकी परिपक्वता 80 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद ही मिलेगी। यदि उनकी मृत्यु हो जाती है, तो Nominee व्यक्ति को सीधे लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़े 

RPLI पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना: एक नजर 

  1. इस योजना के लिए आवेदक की आयु 19-55 वर्ष  के बीच होनी चाहिए.
  2. 3 साल बाद Surrender कर सकते है.
  3.  यदि आप 5 साल से पहले सरेंडर करते है तो आप बोनस के लिए पात्र नहीं होंगे.
  4. पालिसी खरीदने के 4 साल बाद लोन की सुविधा
  5. Maturity age – 80 वर्ष 
  6. प्रीमियम, आयु और Sum assured पर निर्भर करता है.
  7. प्रीमियम पर टैक्स -4.5% (पहले साल के लिए) , 2.25% दूसरे साल से 
  8. Premium paying age 55, 58, 60 वर्ष चुन सकते है.
  9. Premium payment term (PPT)=Premium paying age-Your age 

Premium payment term क्या है?

जितने समय के लिए आप प्रीमियम भरते है वो प्रीमियम पेमेंट टर्म होता है. मान लेते है आप 55 वर्ष की आयु तक प्रीमियम भरना चाहते है और आपकी आयु 20 वर्ष है तो Premium payment term = 55 – 20=30 वर्ष . आपको कुल 30 वर्ष का प्रीमियम भरना होगा.

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना Premium kaise calculate kare

  • गूगल प्ले स्टोर से Postinfo डाउनलोड करे.
  • फिर Insurance विकल्प में जाए 
  • फिर Premium calculator पर क्लिक करे 
  • RPLI चुने 
  • अपनी Age और Sum assured भरे 
  • ये आपको Premium, Total bonus and Maturity Amount कैलकुलेट करके बता देगा.

ये भी पढ़े 

RPLI Gram Suraksha Scheme Example

Gram Suraksha Scheme को हम एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते है. इससे हमें ये पता चलेगा कि कितने साल तक प्रीमियम देना होगा, कितना बोनस मिलेगा और कुल Maturity amount कितना मिलेगा. 

  • पिछला बोनस रेट Rs. 65/1000 था. हर एक हजार पर पोस्ट ऑफिस की तरफ से 65 रूपये मिलता था. ये बोनस रेट नए फाइनेंसियल इयर में अपडेट होता रहता है. 
  • प्रीमियम कैलकुलेट करने के Postinfo ऐप डाउनलोड करना होगा जिसके बारे में ऊपर बता दिया गया है.
  • अब मान लेते है कस्टमर की आयु 19 साल है. बोनस 60 रुपये प्रति 1000 हजार है और बीमा राशि 10 लाख रूपये है. आपने 55 वर्ष की आयु तक प्रीमियम हर महीने 1515 रूपये भरा. 
  • इस तरह 10 लाख रूपये का बोनस हुआ 60 हजार रूपये और 36 साल के लिए हुआ कुल बोनस 21,60,000 Rs हुआ. और Maturity amount हुआ = 21,60,000+Sum Assured= Rs. 31,60,000 

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना कैसे ले?

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना लेने के लिए आपको अपने पास के पोस्ट ऑफिस में जाना होगा. और वहा के पोस्ट मास्टर से इसके बारे में सारी जानकारी मिल जायेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TATA की इस Share से कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा इन 4 शेयर्स ने इन्वेस्टर्स को रुलाया 5 shares gave up to 53.6% returns in 5 days Tata Mutual Funds are proved money doubling schemes Foreign banks FDs : High interest rates in India