Decentralized मतलब पावर किसी एक हाथ में नहीं होती है बल्कि बहुतो का उस पावर पर कण्ट्रोल होता है. Decentralized (विकेन्द्रीकृत) क्रिप्टो करेंसी में ज्यादा यूज किया जाता है. क्रिप्टो में रूचि रखने वाले लोग Decentralized wallet. decentralized exchange जैसे शब्दों का प्रयोग करते है. Decentralized wallet मतलब होता है कि आप ही अपने क्रिप्टो वॉलेट को मैनेज करते है, वॉलेट की Private keys केवल आपके पास होती है. कोई भी कंपनी आपके वॉलेट को नहीं देख सकती है.
इसी तरह Decentralized exchange होते है जिसमे निवेशक बिना किसी ब्रोकर के क्रिप्टो का व्यापार कर सकते है.