एग्जिट लोड को किसी फण्ड से एग्जिट के समय लगाए जाने वाले चार्ज के रूप में कहा जाता है. एक्ज़िट लोड म्यूचुअल फंड रिडेम्पशन के समय लगाया जाने वाला शुल्क है यदि निवेशक योजना में निवेश की निर्दिष्ट अवधि की समाप्ति से पहले पैसा निकाल लेता है. एग्जिट लोड योजना में निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए होता है. ये निवेशकों को हतोत्साहित करने के लिए होता है ताकि निवेशक जल्दी पैसा ना निकाले. ज्यादातर फण्ड में एग्जिट लोड 1 %, 0.5 % होता है.