एयू बैंक कस्टमर केयर नंबर, एयू बैंक बैलेंस चेक नंबर 2024 | AU Small Finance Bank Customer Care & Balance Check Number, AU bank full form in Hindi
दोस्तों बैंक से जुड़ी समस्या काफी परेशान करने वाली होती है क्योंकि ये सीधे हमारे मेहनत के पैसो से जुड़ी होती है. कई बार अपना काम छोड़कर बैंक जाने पर भी हमारी समस्या दूर नहीं होती है. इसीलिए एयू स्माल फाइनेंस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एयू बैंक टोल फ्री नंबर, ईमेल आई डी जारी किये है ताकि आप कीमती समय बचा सके और घर बैठे ही अपनी समस्या को दूर कर पाए.
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को 1996 में एयू फाइनेंसर्स इंडिया लिमिटेड के नाम से शुरू किया गया था. और अप्रैल 2017 में RBI ने इसे बैंकिंग लाइसेंस दिया था.
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का हेड ऑफिस जयपुर में है और पुरे भारत में 700 से अधिक शाखाओं है. बैंक savings accounts, चालू खातों, fixed deposits, लोन, बीमा आदि सेवाए देती है.
इस बैंक के प्रमुख ग्राहक है- कम आय वाले व्यक्ति, छोटे और मध्यम उद्यम और MSME सहित समाज के गरीब वर्ग. इनकी बैंक शाखा भी ग्रामीण भारत में तेजी से फ़ैल रही है.
AU bank full form in Hindi: Action and Urgency Small Finance Bank (कार्य और तात्कालिकता लघु वित्त बैंक)
आइये जानते है कि आप अपनी बैंकिंग से जुड़ी समस्या के लिए एयू बैंक कस्टमर केयर से किस तरह संपर्क कर सकते है. यहा पर हम एयू बैंक कस्टमर केयर नंबर, ईमेल आई डी, ऑनलाइन शिकायत सुविधा के सुविधा के बारे में बताएँगे. AU Bank Customer Care Number, email id) एयू बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने से पहले एक बार होम ब्रांच में जाकर अपनी समस्या बताये. अगर वहा से कोई जवाब नहीं मिले तो आप नीचे बताये गए एयू बैंक टोल फ्री नंबर या AU bank customer care id से संपर्क कर सकते है.
एयू बैंक कस्टमर केयर नंबर 2024| AU Small Finance Bank Customer Care Number
एयू स्माल फाइनेंस बैंक कस्टमर केयर नंबर इस प्रकार है. आप नीचे दिए गए पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते है.
- 1800 1200 1200 (Toll free number)
- 1800 26 66677 (Toll free number)
- 1800 1200 1500 (Toll free number for credit card)
- 0141-4455000 (for credit card)
- 1860 1200 1200
- 0141 – 7141000
- 0141 – 6133000
- 0141 – 3071800
एयू बैंक कस्टमर केयर ईमेल आई डी- Email ID customercare@aubank.in
एयू बैंक कस्टमर केयर ईमेल आई डी ईमेल करते समय अपनी समस्या अच्छे से लिखे, उसमे अपना नाम, अकाउंट नंबर, बैंक IFSC कोड, मोबाइल नंबर जैसे सभी जानकारी सही से लिखे. मोबाइल नंबर वाही लिखे जो आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा है.
एयू बैंक ऑनलाइन शिकायत सुविधा | AU Small Finance Bank Customer Care Online Complaint
AU Bank Online Complaint के लिए आपको www.aubank.in/customer-support पर जाना होगा. इसका लिंक नीचे दिया गया है. ऑनलाइन शिकायत के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करे. AU Bank Online Complaint Facility यहा क्लिक करे.
इस लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ जानकारी देनी होगी. जैसे नाम, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर आदि देना होगा. इसके बाद आप Submit पर क्लिक कर दे.
कुछ ही दिनों में बैंक की तरफ से आपको कॉल आएगा. आपकी समस्या पूछी जायेगी. जिसके बाद कुछ दिनों में आपकी प्रॉब्लम ठीक हो जायेगी.
एयू बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर
- 800 1200 1500 (Toll free numbers)
- 0141-7141100
- 0141-4455000
एयू बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर ईमेल आई डी
AU Small Finance Bank credit card से जुडी शिकायतों के लिए आप नीचे दिए गए ईमेल आई डी से भी संपर्क कर सकते है.
creditcard.support@aubank.in
creditcard.priority@aubank.in (For Vetta and Zenith customers)
AU Bank Principal Nodal Officer email id 2024
Principal Nodal Officer Name: Mr. Yogesh Soni
AU SMALL FINANCE BANK LIMITED
Bank House, 6th Floor, Mile 0, Ajmer Road,
Jaipur, Rajasthan, PIN – 302001
Contact Number: +91 141 6660645
Email ID: pno@aubank.in
दोस्तों अगर ऊपर बताये गये तरीके से आपकी समस्या दूर नहीं होती है तब आप रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) से भी अपनी शिकायत कर सकते है. और इससे 1 महीने में आपकी प्रॉब्लम ठीक हो जायेगी.
याद रखे RBI से शिकायत तभी करे जब आप ऊपर दिए गए तरीके(Customer care number, email id etc) को यूज कर लिया हो और आपकी समस्या दूर नहीं हुई हो.
एयू बैंक बैलेंस चेक नंबर | AU bank balance check number
एयू स्माल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को फ्री में एक मिस कॉल के साथ बैंक खाते सम्बन्धी जानकारी देती है. ये एयू बैंक टोल फ्री नंबर है. इन नम्बरों पर डायल करके इनसे आप मिनी स्टेटमेंट, अकाउंट बैलेंस और फास्टैग बैलेंस चेक कर सकते है.
एयू बैंक बैलेंस इंक्वयर नंबर इस प्रकार है-
Services | Missed Call Number |
अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए | 1800-120-2586 |
अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट (अंतिम 10 लेन देन) के लिए | 1800-121-2586 |
फास्टैग बैलेंस | 9594-744-440 |
Note- ये एयू बैंक कस्टमर केयर नंबर, ईमेल आईडी को एयू बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से वेरीफाई किया जा सकता है.
Get AU Small Finance Bank Free Credit Card
Joining fee-NIL
Annual fee- Lifetime Free
Exciting and unlimited cashback
Free insurance on mobile purchase
Airport lounge access
एयू बैंक FAQs
एयू बैंक कस्टमर केयर नंबर वाराणसी, उत्तर प्रदेश
1800 1200 1200
एयू बैंक कस्टमर केयर नंबर मिर्ज़ापुर, उत्तर प्रदेश
1800 26 66677
एयू बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
एयू बैंक प्राइवेट है. AU स्माल फाइनेंस बैंक की शुरुआत 10 जनवरी 1996 को प्राइवेट बैंक के तौर पर हुई थी.