Equitas Bank Customer Care Number

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक कस्टमर केयर नंबर, ईमेल आई डी, बैलेंस चेक नंबर और इक्विटास बैंक ऑनलाइन शिकायत कैसे करे?

इक्विटास बैंक कस्टमर केयर नंबर, इक्विटास बैंक बैलेंस चेक नंबर | Equitas Small Finance Bank Customer Care & Balance Check Number, 

Equitas Bank Customer Care:इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की शुरुआत 2016 में  इक्विटास माइक्रोफाइनेंस कंपनी के रूप में हुई थी. माइक्रोफाइनेंस कंपनी लो आय वाले लोगो को लोन देती है. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का हेड ऑफिस चेन्नई में है.

स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग्स पर हाई ब्याज दर देने के लिए जाने जाते है.  इक्विटास बैंक ग्राहकों को पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, FD, RD , लाकर, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, निवेश आदि की सुविधा देता है.

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का आई पी ओ  अक्टूबर 2020 में आया था तब से ये पब्लिक कंपनी बन गयी है.

इक्विटास बैंक कस्टमर केयर नंबर | Equitas Small Finance Bank Limited Customer Care Number

For Loans: 1800-103-2977 (Toll free number)

For Branch Banking: 1800-103-1222 (Toll free number)

For NEFT/RTGS related queries : 044-30898017

for NRI customers Equitas bank customer care number: +91-44-6965-4600

इक्विटास बैंक बैलेंस चेक नंबर | Equitas bank balance check number

इक्विटास बैंक बैलेंस चेक करने के लिए  ग्राहक इक्विटास बैंक टोल फ्री नंबर 1800-103-1222 पर कॉल करे और फ़ोन पर पूछे गए आदेशों का पालन करे.  

Equitas Small Finance Bank WhatsApp Number

Equitas Bank WhatsApp Banking से ग्राहक बचत खाता, चालू खाता, ऋण, फास्ट टैग, निवेश, बीमा की जानकारी ले सकता है। बैंकिंग सेवाएं जैसे बैलेंस चेक / अकाउंट स्टेटमेंट / चेक बुक रिक्वेस्ट / लास्ट 10 लेनदेन भी देख सकता है.

इस बैंक की WhatsApp Banking का लाभ उठाने के लिए  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Hi लिखकर +91 8122483766 पर व्हात्सप्प मेसेज करे. और फिर दिए गए निर्देशों का पालन करे.

कस्टमर केयर ईमेल आई डी

कभी कभी ग्राहक कॉल करके अपनी समस्या नहीं बता पाते है ऐसे केस में यूजर को कस्टमर केयर ईमेल आई डी  customerservice@equitasbank.com पर अपना ईमेल लिखकर भेजना चाहिए. 

NEFT/ RTGS लेन देन के लिए rtgs-cell@equitasbank.com  या rtgs-cell@equitas.in पर ईमेल करे.

इक्विटास बैंक ऑनलाइन पूछताछ | Equitas Small Finance Bank Online Enquiry

 ग्राहक  पूछताछ फॉर्म भरकर भी इक्विटास बैंक से संपर्क कर सकते है. Enquiry form भरने के लिए यहा क्लिक करे.  

Equitas Bank Nodal Officer/Principal Nodal Officer email id

Nodal Officer: Smitha Kumar
Email id- nodalofficer@equitasbank.com
Phone no : 044-40048570

Principal Nodal Officer: Dheeraj Mohan
pno@equitasbank.com
Phone no : 044-40048560

इक्विटास बैंक ऑनलाइन शिकायत कैसे करे | Equitas Bank Online Complain

स्टेप 1

इक्विटास बैंक से जुडी किसी भी समस्या के लिए सबसे पहले आप होम ब्रांच के ब्रांच मेनेजर से मिल कर उन्हें अपना प्रॉब्लम बताये या फिर आप  इक्विटास बैंक टोल फ्री नंबर 1800 103 1222 पर भी संपर्क कर सकते है या फिर आप Equitas Bank customer care email id  : customerservice@equitasbank.com पर भी विस्तार से अपनी समस्या लिख सकते है. 

शिकायत करने के बाद आपको 7 से 10 दिन इंतजार करना होगा. अगर प्रॉब्लम ठीक नहीं होती है तब आप अगले स्टेप  2 को फॉलो करे. 

स्टेप 2 

यदि आपको 7 कार्य दिवसों में कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है, तो इक्विटास बैंक नोडल अधिकारी को nodalofficer@equitasbank.com पर एक ई-मेल भेजें। कोई स्क्रीनशॉट हो तो वो भी भेज सकते है. यह पर भी आपको 7 से 10 दिन तक इंतजार करना होगा. 

स्टेप 3 

यदि आपको 7 कार्य दिवसों के भीतर स्टेप 2 पर संतोषजनक जवाब नहीं मिली है, तो कृपया इक्विटास बैंक प्रिंसिपल नोडल अधिकारी को pno@equitasbank.com पर एक ई-मेल भेजें। इस ईमेल में समस्या के साथ ये भी लिखे कि आपने मेनेजर और नोडल अधिकारी को भी अपनी समस्या बताया था.

स्टेप 4 

यदि बैंक में शिकायत दर्ज कराने के एक महीने तक आपकी शिकायत का समाधान नहीं होता है या फिर आप  बैंक के जवाब से संतुष्ट नहीं है, तो आप  आर बी आई बैंकिंग लोकपाल (Banking Ombudsman) को लिख सकते हैं। यहा पर 1 महीने में आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा.

RBI Banking Ombudsman के लिए यहां क्लिक करें

ओपन करे AU Small Finance Bank सेविंग्स अकाउंट 

  •  जमा राशि पर 7.25 % तक का ब्याज पाए 
  • जीरो बैलेंस खाता 
  • 225 से ज्यादा शॉपिंग ऑफर 
  • विडियो बैंकिंग की सुविधा 

खाता खोलने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करे

Also Read

एयू बैंक कस्टमर केयर नंबर, ईमेल आईडी, ऑनलाइन शिकायत सुविधा 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TATA की इस Share से कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा इन 4 शेयर्स ने इन्वेस्टर्स को रुलाया 5 shares gave up to 53.6% returns in 5 days Tata Mutual Funds are proved money doubling schemes Foreign banks FDs : High interest rates in India