Mahila samman bachat patra calculator

Mahila Samman Bachat Patra Calculator 2024 | महिला सम्मान बचत योजना कैलकुलेटर

 

 

Mahila Samman Bachat patra calculator 2024

महिला सम्मान बचत पत्र योजना रिटर्न के लिए ये कैलकुलेटर यूज करे. यूज करने के लिए Principal में मूल निवेश राशि लिखे. फिर Annual Interest Rate में ब्याज लिखे और Time में समय (वर्ष में) लिखे. फिर ब्याज निकालने के लिए Calculate पर क्लिक करे.

 

Interest निकालने के बाद कुल रिटर्न निकालने के लिए ये फार्मूला यूज करे. 

कुल रिटर्न = जमा की गई राशि + Interest

Ex. मान लिया आपने 10 हजार रूपये 2 साल के लिए जमा किया. सरकार इस राशि पर  7.5% फिक्स ब्याज दे रही है. तो हमे 10 हजार राशि पर 1500 रूपये ब्याज मिलेगा. इसलिए हमारा कुल रिटर्न होगा = 10 हजार+1500 = ₹11,500

महिला सम्मान बचत योजना कैलकुलेटर – Mahila Samman Savings Certificate Returns (MSSC Returns)

A. जमा की गई राशि (₹) B. मिलने वाला ब्याज दर (₹) C. कुल राशि जो आपको मिलेगी (₹)=A+B

10,000

1500 11,500

15,000

2250 17,250
20,000 3000 23000
25,000 3750 28,750
30,000 4500 34,500
35,000 5250 40,250
40,000 6000 46,000
45,000 6750 51,750
50,000 7500 57,500
55,000 8250 63,250
60,000 9000 69,000
65,000 9750 74,750
70,000 10,500 80,500
75,000 11,250 86,250
80,000 12,000 92,000
85,000 12,750 97,750
90,000 13,500 103,500
95,000 14,250 109,250
100,000 15,000 115,000
105,000 15,750 120,750
110,000 16,500 126,500
115,000 17,250 132,250
125,000 18,750 143,750
135,000 20,250 155,250
150,000 22,500 172,500
160,000 24,000 ₹184,000
180,000 207,000 207,000
190,000 218,500 218,500
200,000 30,000 230,000
  1. मान लिया आपने 2 लाख रूपये 2 साल के लिए जमा किया. इस पर मिलने वाला ब्याज 7.5% है. तो 2 साल बाद कुल ब्याज 30 हजार रूपये मिलेगा. और आपकी कुल राशि 230,000 (200,000  मूल निवेश + 30,000 ब्याज दो साल के लिए) मिलेंगे.
  2. इसी तरह  मान लिया आपने 1.5 लाख रूपये 2 साल के लिए जमा किया. इस पर मिलने वाला ब्याज 7.5% है. तो 2 साल बाद कुल ब्याज 22,500 रूपये मिलेगा. और आपकी कुल राशि 172,500 (150,000  मूल निवेश + 22,500 ब्याज ) होगी.
  3. मान लिया आपने 1 लाख रूपये 2 साल के लिए जमा किया. इस पर मिलने वाला ब्याज 7.5% है. तो 2 साल बाद कुल ब्याज 15 हजार रूपये मिलेगा. और आपकी कुल राशि 115,000 (100,000  मूल निवेश + 15,000 ) मिलेंगे.
  4. मान लिया आपने 50, 000 रूपये 2 साल के लिए जमा किया. ब्याज 7.5% है. तो 2 साल बाद कुल ब्याज 7500  रूपये मिलेगा. और आपकी कुल राशि 57,500 (50,000  मूल निवेश + 7500 ब्याज ) होगी.

महिला सम्मान बचत योजना के बारे में (Mahila Samman Bachat Yojana in Hindi 2024)

महिला सम्मान बचत योजना क्या है ?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 को Union Budget 2023-24 में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश किया गया था.  वित्त वर्ष 2023-24 में पेश किया गया ये योजना महिलाओं के लिए एक नई बचत योजना है।

इस योजना के तहत भारतीय महिलाएं दो साल की अवधि के लिए 7.5% निश्चित ब्याज दर पर 2.3 लाख रुपये तक बचत कर सकती हैं। यह योजना दो साल की अवधि से पहले भी आंशिक निकासी (partial withdrawal) का विकल्प भी देती है।

मिडिल क्लास इन्वेस्टर के लिए ऐसे Saving Schemes काफी सही होते है. इससे एक आय उनकी आय फिक्स हो जाती है. सरकार को ऐसे योजनाओं से लाभा होता है क्योंकि ये उसे भी छोटे विकास प्रोजेक्ट के लिए पैसा मिल जाता हैं। महिला सम्मान बचत योजना का लाभ देश के लगभग सभी डाकघरों या बैंक के माध्यम से नागरिकों द्वारा उठाया जा सकता है.

महिला सम्मान बचत पत्र योजना की विशेषताएं

  • ये योजना केवल महिलाओं के लिए है.
  • ये योजना केवल 31 मार्च, 2025 तक के लिए ही है. इस तिथि के बाद महिलाये इसमे निवेश नहीं कर पाएंगी.
  • जमा किये गए पैसे पर 7.5 % की ब्याज दर मिलेगी.
  • ये योजना महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी.
  • महिलाये इसमे समय से पहले भी कुछ पैसे निकाल सकती है.

ये भी पढ़े – 

Mahila Samman Bachat Patra Eligibility (महिला सम्मान बचत योजना योग्यता) 

  • केवल महिलाए ही इस योजना के लिए पात्र है.
  • महिला की उम्र 18 या उससे ज्यादा हो.

महिला सम्मान बचत योजना (Mahila Samman Bachat Yojana Documents)

  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Mobile Number
  • Passport size photo

Mahila Samman Bachat Yojana Website 

official Notice

Mahila Samman Bachat Patra Interest Rate (महिला सम्मान बचत योजना ब्याज दर)

इस समय महिला सम्मान बचत योजना में जमा की गयी राशि पर 7.5 पर्सेंट ब्याज दर मिल रहा है. योजना बहुत ज्यादा सफल हुई तो  इस ब्याज दर को भविष्य में बढाया जा सकता है.

Mahila Samman Saving Certificate के फायदे 

  • 80C Income Tax Act  के तहत कर लाभ
  • Bank FD से ज्यादा रिटर्न 
  • आंशिक निकासी की सुविधा 

महिला सम्मान बचत योजना में आवेदन कैसे करे?

Mahila Samman Savings Certificate के आवेदन के लिए महिलाएं और लड़कियां 1 अप्रैल 2023 से बैंक या डाक घर से आवेदन कर सकती है .

  1. इसके लिए सबसे पहले पास के बैंक या डाकघर में जाएं और महिला सम्मान बचत पत्र योजना फॉर्म भरे.
  2. अपनी जानकारी भरे. और नॉमिनी डिटेल भी दे.
  3. पहचान और पते के प्रमाण जैसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म जमा कर दे.
  4. जितना जमा करना उतनी राशि कैश या चेक से जमा करे.
  5. अब आपको बैंक की तरफ से महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र मिलेगा. 
  6. 2 साल बाद जब आप पैसा निकालने जायेंगे इसी प्रमाणपत्र की जरुरत पड़ेगी. याद रखे इसके बिना पैसा वापस नहीं मिलेगा.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TATA की इस Share से कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा इन 4 शेयर्स ने इन्वेस्टर्स को रुलाया 5 shares gave up to 53.6% returns in 5 days Tata Mutual Funds are proved money doubling schemes Foreign banks FDs : High interest rates in India