SIP Calculator: भविष्य में घर बनाना चाहते हैं तो अभी कर लें, 10 लाख की डाउन पेमेंट

SIP Calculator: भविष्य में घर बनाना चाहते हैं तो अभी कर लें, 10 लाख की डाउन पेमेंट

SIP Calculator: घर का मालिक होना हर किसी का सपना होता है। लेकिन इस सपने के लिए प्लानिंग जरूरी है। बेशक इसके लिए सही जगह निवेश करने की जरूरत है। अच्छा रिटर्न मिलने से आपको Future में फंड जुटाने में आसानी होगी।

क्या आप अगले पांच साल में घर खरीदना चाहते हैं? तो इसके लिए अभी से अपने आप को तैयार कर लें। अपने सपनों का घर बनाने के लिए आपको काफी पैसों की जरूरत होगी। इसके लिए अभी तैयारी करें। अगर आप सही जगह निवेश करते हैं, तो आप down payment की राशि पांच साल बाद बढ़ा सकते हैं। Mutual Fund में हर महीने planned investment (SIP)  करते है तो। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) में निवेश पांच साल बाद आपके काम आएगा। फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया कैलकुलेटर के माध्यम से पांच साल बाद 10 लाख रुपये तक कैसे पहुंचा जाए, प्रति माह कितना (SIP) निर्धारित किया जाए, इसकी जानकारी हमने निचे दी है।

ये भी पढ़े – Budget 2023 Hindi: जानिए क्या है नया टैक्स 

क्या आप भी अगले पांच साल में 10 लाख कमाना चाहते हो?

जानकारों के मुताबिक: SIP के जरिए किए गए निवेश पर औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है। अगर आप इस आधार पर गणित लगाएं तो अगले पांच साल में आपके हाथ में 10 लाख का डाउन पेमेंट होगा। लेकिन इसके लिए बेशक आपको काफी बचत करनी होगी। फिर अगर हम हर महीने कितनी रुपए जमा करें तो इतनी बड़ी रकम मिलती है। आइये जानते है।

अगर आप पांच साल बाद 10 लाख रुपये चाहते हैं तो आपको अभी से 12,244 रुपये प्रति माह का SIP शुरू करना होगा इस SIP को कभी भी बीच में नहीं रोकना है। निवेश करते समय वित्तीय अनुशासन का ध्यान रखना होगा। अगर आप SIP के जरिए mutual fund में निवेश करते हैं तो पांच साल बाद आपके पास डाउन पेमेंट की एक बड़ी रकम 10 लाख रुपये होगी।

ये भी पढ़े – Mutual fund SIP: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान क्या होता है और SIP कैसे काम करती है?

SIP Calculator के मुताबिक, अगर आप हर महीने SIP में 12,244 रुपये डालते हैं, तो पांच साल बाद निवेश की गई कुल राशि 7,34,640 रुपये होगी। तो आपको रिफंड के तौर पर कुल 10,09,963 रुपये मिलेंगे। यानी ब्याज के रूप में 2,75,323 रुपए। यह रिटर्न प्रति माह निवेश की गई राशि, निवेश की अवधि और आपके रिटर्न पर आधारित होगी।

क्या SIP के जरिए Mutual Fund में निवेश करना जोखिम भरा है?

हालांकि SIP के जरिए mutual fund में निवेश करना एक जोखिम भरा है। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का असर इस पर पड़ता है। लेकिन एक फायदा है। इस राशि पर आपको चक्रवृद्धि रिटर्न का लाभ मिलता है। आपको मिलने वाली कुल राशि आपके मूल निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न पर निर्भर करती है।

अगर आप अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेश करना चाह रहे हैं तो Systematic Investment Plan (SIP) बहुत फायदेमंद है। अगर आप हर महीने सही तरीके से निवेश करते हैं तो बिना कवर लागत के निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा। यह आपकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करेगा। आपके सपने को सच करेगा।

ये भी पढ़े – SBI दे रहा है कमाई का शानदार मौका! SIP से शुरू करे एसबीआई के नए म्‍यूचुअल फण्ड में

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TATA की इस Share से कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा इन 4 शेयर्स ने इन्वेस्टर्स को रुलाया 5 shares gave up to 53.6% returns in 5 days Tata Mutual Funds are proved money doubling schemes Foreign banks FDs : High interest rates in India