Tesla share इंडिया में कैसे खरीदें 2024: हम इंडिया में जब कोई शेयर खरीदते है तो हमें पूरा 1 शेयर खरीदना होता है. आप आधा या एक तिहाई जैसे शेयर नहीं खरीद सकते है. लेकिन जब USA के कंपनीज की बात आती है तो आप अंश में जैसे 0.01, 0.001, 0.2, 0.5 शेयर खरीद सकते है. इससे आपका रिस्क कम हो जाता है. आज हम तरीका बताएँगे उससे आप USA की बड़ी बड़ी कंपनियों जैसे टेस्ला, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट आदि में हिस्सेदारी खरीद सकते है. आइये देखते है टेस्ला कंपनी के शेयर इंडिया में कैसे खरीदें?
टेस्ला कंपनी के शेयर इंडिया में कैसे खरीद सकते है?
इंडिया में कोई भी आम निवेशक टेस्ला स्टॉक तीन तरीके से खरीद सकता है.
- सीधे टेस्ला स्टॉक में निवेश करके ( INDMoney, Groww, Vested App)
- म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये
- ETF में निवेश करके
1. सीधे टेस्ला स्टॉक में निवेश करके
जैसे आप इंडियन कंपनी का शेयर खरीदते है वैसे ही आप इंडिया में बैठकर अमेरिका के किसी भी कंपनी के शेयर सकते है. इसके लिए आपको INDMoney, Groww, Vested App में से कोई एक यूज करना होगा. नीचे हमने INDMoney के द्वारा टेस्ला स्टॉक खरीदने के बारे में सारे स्टेप बताये है.
2. म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये
इंडिया में कुछ ऐसी भी एएमसी कंपनी है जो अमेरिका की टॉप कंपनी में म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश करती है। हैं केवल हर महीने एसआईपी या lump sum ke जरिए उनमें निवेश करना होता है।
इनमे एक प्रोब्लम ये होती है की आपके पैसे का कुछ प्रतिशत सभी कंपनियों में लगाया जाता है। जैसे अगर आपको टेस्ला का शेयर लेना होगा हो तो हो सकता है वो म्यूचुअल फंड 2 या 3 % ही टेस्ला में निवेश करे।
ऐसे फंड का फायदा ये होता है की आप एक साथ ही यूएसए की टॉप कंपनीज में निवेश कर लेते है। और आपके नुकसान होने का चांस कम हो जाता है।
कुछ ऐसे फंड का नाम है
- ICICI Prudential NASDAQ 100 Index Fund Direct
- Edelweiss US Technology Fund of Fund
Also read म्यूचुअल फंड में किसे निवेश करना चाहिए
3. ETF में निवेश करके
ईटीएफ कई शेयरों का एक संग्रह है जिनका कारोबार एक फंड के तहत किया जाता है। ये म्यूचुअल फंड के समान ही होते हैं. लेकिन अंतर यह है कि वे पैसिव फंड हैं – index fund को ट्रैक करते हैं। ईटीएफ में एक्जिट लोड नही होता है। ईटीएफ की प्राइस स्टॉक की ही तरह हर सेकंड बदलती रहती है.
आप इंडिया में ईटीएफ खरीदकर इंडिया से NASDAQ में ट्रेड कर सकते हैं। कुछ ईटीएफ मोतीलाल ओसवाल NASDAQ 100 ETF और ICICI प्रूडेंशियल NASDAQ 100 इंडेक्स फंड हैं।
टेस्ला के शेयर इंडिया में कैसे खरीदें
आइए जानते है कैसे आप टेस्ला शेयर खरीद सकते है। इसके लिए आपको Indmoney app पर अकाउंट बनाना होगा जो कि बिल्कुल फ्री है. Indmoney app से आप टेस्ला का पूरा 1 शेयर या 0.1 या 0.2 शेयर भी खरीद सकते है। जैसे आपके पास पैसे कम है तो आप कम पैसे से भी टेस्ला शेयर ले सकते है।
INDmoney ऐप का यूज करके आप जोखिम में विविधता ला सकते है जिसके लिए आप NASDAQ ETF में भी निवेश कर सकते हैं और साथ ही अमेरिकी शेयर बाजार के ऊपर जाने से कमाई भी कर सकते हैं। INDmoney आपको ETF बहुत ज्यादा आप्शन देता है। आप अपने जोखिम और रिटर्न के आधार पर इसके स्टॉक के आकार से संबंधित ईटीएफ भी चुन सकते हैं (जैसे वैनगार्ड लार्ज कैप ईटीएफ, वैनगार्ड मिडकैप ईटीएफ, या वैनगार्ड स्मॉल कैप ईटीएफ)
Step 1– सबसे पहले प्ले स्टोर से INDMoney डाउनलोड करे . US stocks पर क्लिक करे. फिर आपको Create account पर क्लिक करना है.
Step 2-Sign Up के लिए आपको मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है. यह पर आपको OTP के जरिये वेरीफाई करना होगा.
Step 3– KYC के लिए आपको अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, ईमेल, पैन नंबर आदि भरने होंगे. इसके बाद आपका विडियो KYC होगा. जो कि Federal bank की तरफ से होगा. KYC पूरा होने 24 घंटे लग सकते है. यह पर आपका जीरो बैलेंस पर Federal bank सेविंग अकाउंट ओपन हो जाता है.
Step 4-जब KYC वेरीफाई हो जाता है तब आप INDmoney account में पैसे डालेंगे. पैसे डालने से पहले आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा. फिर आप यहा पर रूपये डालेंगे और ऐप उसको डॉलर में बदलेगा . यहा पर INDmoney कुछ चार्ज लेगा जो कि बाकि किसी भी बैंक की तुलना में बहुत कम है.
याद रखिये INDmoney आप से 2 तरह के चार्ज लेता है. पहला GST और प्लेटफार्म फी. नीचे मैंने 9000 रूपये ऐड किये और मुझे 45+68 रूपये एक्स्ट्रा पे करना पड़ा. और यही अगर आप ICICI or HDFC bank से करते तो 9000 में से 1000 रूपये काटकर 8000 रूपये ही मिलते. आप जो भी पैसा ऐड करते है वो आपके पेमेंट बैंक से फेडरल बैंक में जाता है और वो पैसा फेडरल बैंक से INDmoney के US बैलेंस में आ जाता है.
Step 5– अब आपको US stocks वाले मेनू में जाना है. वहा पर tesla लिखकर सर्च करना है. फिर buy पर क्लिक करना है. अब आर्डर करने के लिए आपको डॉलर भरना है. आप कम से से कम 1.01 $ भर सकते है. आपको इतने डॉलर का शेयर मिल जाएगा.
तो दोस्तों ऐसे आप किसी भी US कंपनी जैसे एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक आदि में 1 डॉलर से शुरुआत कर सकते है. मैंने अभी टेस्ला और NVIDIA कंपनी में निवेश करना शुरू किया है.
स्टॉक एक्सचेंज के बारे में आप यहा पढ़ सकते है.
Disclaimer: याद रखें, मै कोई Investment advisor नहीं हूँ. कोई भी स्टॉक खरीदने से पहले आपको अपना रिसर्च जरुर करे या अपने Investment advisor से बात करे। टेस्ला जैसे शेयरों में सीधे निवेश करना आपके लिए एक जोखिम वाला निवेश हो सकता है।