Who should invest in Mutual Funds

म्यूचुअल फंड में किसे निवेश करना चाहिए | Who should invest in Mutual Funds?

Who should invest in Mutual Funds?

म्यूचुअल फंड में किसे निवेश करना चाहिए | क्या म्यूचुअल फंड में निवेश करना आपके लिए सही है?

इंडिया में म्यूच्यूअल फण्ड की शुरुआत वर्ष 1963 में शुरू हुई थी. लेकिन आज भी बहुत लोग इसमे निवेश करने से बचते है. हालाँकि कोरोना के बाद से म्यूचुअल फंड से कमाई करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. आज हम जानेंगे कि किस प्रकार के निवेशकों को म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए. 

 1. नए इन्वेस्टर 

नए निवेशक जो अपनी इन्वेस्टमेंट की यात्रा अभी शुरू कर रहे उनके लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. म्यूचुअल फंड को प्रोफेशनल और क्वालिफाइड लोग मैनेज करते है और ये फण्ड diversification भी देता है. जो आपके Portfolio  रिस्क को कम करता है और मन की शांति देता है.

Also, read-  Types of Mutual Fund Hindi 2023

2. Passive investors (निष्क्रिय निवेशक)

 पैसिव निवेशक ऐसे लोग होते हैं जो अपने निवेश को एक्टिव रूप से मैनेज करने में समय और प्रयास खर्च नहीं करना चाहते हैं। फण्ड मेनेजर ही निवेशक की तरफ से निर्णय लेते है. इसीलिए किसी अकेले निवेशक को अपने फण्ड को सक्रिय रूप से मैनेज करने की जरुरत नहीं होती है.

3. Investors who have less time to research (ऐसे निवेशक जिनके पास कम समय है)

 म्यूचुअल फंड उन लोगो के लिए अच्छा विकल्प है जिनके पास किसी स्टॉक के बारे रिसर्च करने के लिए और अपने निवेश को मॉनिटर करने का कम समय है. म्यूचुअल फंड में म्यूचुअल फंड मेनेजर निवेश का सभी फैसला लेते है. जिससे एक आम निवेशक अपने दूसरे काम पर फोकस कर पाता है. उसे अपने निवेश की चिंता करने की जरुरत नहीं होती है.

निवेशक इन म्यूचुअल फंड मेनेजर के अनुभव और ज्ञान से लाभ उठा सकते हैं, जो रिटर्न को अधिक करने और जोखिम को कम करने में मदद करता है।

4. Risk-averse investors (जोखिम से बचने वाले निवेशक)

 म्यूचुअल फंड से कमाई करना जोखिम से बचने वाले निवेशक के लिए एक अच्छा आप्शन है. जो इन्वेस्टर stock market में निवेश करना चाहते है लेकिन ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते है. वो म्यूचुअल फंड में हाथ आजमा सकते है. म्यूचुअल फंड में शेयर मार्केट की तुलना में रिस्क इसलिए कम होता है कि म्यूचुअल फंड को मैनेज फण्ड मेनेजर करते है जो कि अपने फील्ड में एक्सपर्ट होते है.

5. Investors with limited funds (ऐसे निवेशक जिनके पास पैसे कम है)

 कम पैसे वालो वाले निवेशकों के लिए निवेश करने के लिए म्यूचुअल फंड एक सस्ता और अच्छा विकल्प है। कई म्यूचुअल फंडों में न्यूनतम निवेश की सीमा 100 रूपये महीने से शुरू होती है.  जो बहुत निवेशकों कम पैसे निवेश करने देती है. यहा हम कुछ फण्ड के नाम बता रहे है जो 100 रूपये से निवेश करने देते है. (Mutual fund 100 rs per month SIP) जैसे कि

Mutual Funds With Rs. 100 Minimum SIP

  • ICICI Prudential Technology Direct Plan-Growth
  • ICICI Prudential Infrastructure Direct Growth
  • Aditya Birla Sun Life Digital India Fund Direct-Growth
  • Nippon India Consumption Fund Direct-Growth
  • Nippon India Small Cap Fund Direct-Growth

 6. Who want to invest in a specific sector or theme

 कुछ निवेशक किसी विशेष फील्ड या सेक्टर में ही निवेश करना पसंद करते है. जैसे- Technology, Healthcare, Services, Banking, Consumer Goods etc. ऐसे फण्ड जो केवल एक ही सेक्टर में निवेश करते है वो Sectoral Mutual Funds कहलाते है. जैसे अगर कोई यूजर टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनीज में पैसा लगाना चाहता है तो वो Technology Mutual Funds चुनेगा.  कुछ Sectoral Mutual Funds के नाम इस प्रकार है.

  • Mirae Asset Healthcare Fund
  • ICICI Prudential Technology Direct Plan-Growth
  • UTI Healthcare Fund (G)
  • Tata India Pharma & Healthcare Fund (G)
  • SBI Banking & Financial Services Regular Growth

7. Long-term investors

 म्यूचुअल फंड लम्बे समय तक निवेश करने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प है. म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में लगातार रिटर्न दे सकते हैं और निवेशकों को अपने long-term investment goals को प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं, जैसे कि रिटायरमेंट प्लानिंग योजना या बच्चे की शिक्षा के लिए सेविंग.

8. Investors who want liquidity

म्यूचुअल फंड एक liquid investment है जिसका मतलब ये हुआ कि निवेशक किसी भी कारोबारी दिन खरीद या बेच सकता है.  यह निवेशकों को अपने आवश्यकतानुसार अपने निवेश को मैनेज करने और आवश्यकता होने पर अपने धन तक पहुंचने के लिए एक आसान रास्ता देता है. 

यह यह ध्यान देने की बात है कि minimum holding periods से पहले सेल करने पर edemption fees देनी पड़ सकती है. 

9. Investors who want low fees

ऐसे इन्वेस्टर जो बहुत ही कम फीस देना चाहते है उनके म्यूचुअल फंड निवेश का एक अच्छा विकल्प है. Mutual Fund Direct Plan में आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है. जबकि स्टॉक मार्केट में आपको हर आर्डर पर कोई शुल्क देना होता है. म्यूच्यूअल फण्ड से स्टॉक मार्केट में निवेश करके अपना फीस बचा सकते है. कम फीस होने से आप diversified portfolio बना सकते है.

कोई भी म्यूच्यूअल फण्ड प्लान आप या तो AMC या फिर financial broker से लेते है. 

Direct Plan and Regular plan के फीस में अंतर होता है. आप डायरेक्ट प्लान सीधे Asset Management Companies (AMC) लेते है इसलिए इसमे कोई फीस नहीं देनी होती है.  जबकि रेगुलर प्लान हमें broker या एजेंट के जरिये मिलता है इसलिए इस प्लान में एजेंट का कमीशन भी होता है.

अगर आप  म्यूच्यूअल फंड निवेश को तैयार है हमारे इस अगले पोस्ट को पढ़े. 

 म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट कैसे करे और इन्वेस्ट करने से पहले किन बातो का ध्यान रखे
नोट – ऊपर बताये गए म्यूच्यूअल फंड्स के नाम केवल एजुकेशनल के लिए बताये गए है. किसी भी फण्ड में निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च जरुर करे. या फाइनेंसियल एक्सपर्ट से राय ले.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TATA की इस Share से कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा इन 4 शेयर्स ने इन्वेस्टर्स को रुलाया 5 shares gave up to 53.6% returns in 5 days Tata Mutual Funds are proved money doubling schemes Foreign banks FDs : High interest rates in India