इन 4 शेयर्स ने इन्वेस्टर्स का हाल किया बेहाल

Worst Stocks of 2022 in Hindi

दोस्तो अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करते हैं। तो आपको पता ही होगा की शेयर मार्केट में उतार – चढ़ाव आते ही रहते हैं। इस साल 2022 इन्वेस्टर्स का पैसा काफी ज्यादा लॉस हुआ है। जो शेयर्स इन्वेस्टर्स को लगातार मुनाफा देते थे वो शेयर्स में भी इस वर्ष में काफ़ी ज्यादा गिरावट हुई है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही शेयर्स के बारे में बताने वाले है। जिनका इस वर्ष काफ़ी खराब प्रदर्शन रहा।

TECH MAHINDRA

दोस्तों टेक महिंद्रा जिसका शेयर पिछले साल 1790 रूपए का था। जो की इस साल गिरकर 1015 तक आ गया। इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को 2022 में काफ़ी ज्यादा निराश किया हैं। जिसकी वजह से इन्वेस्टर्स को काफ़ी घाटा हुआ है।

WIPRO

दोस्तो विप्रो के शेयर ने भी इस वर्ष इन्वेस्टर्स को काफ़ी घाटा दिया। पिछले साल इस शेयर की कीमत 715 रुपए थी। जो की इस वर्ष इसकी कीमत मात्र 392 रुपए बची हैं। इस शेयर में 45% की गिरावट हुई है जिससे इन्वेस्टर्स को काफ़ी ज्यादा नुकसान हुआ हैं।

PAYTM

दोस्तो पेटीएम भारत की एक मशहूर कंपनी है और यदि आप इन्वेस्टर हैं तो आपको पता होगा की इसका नाम वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड है। जिसका शेयर की कीमत पिछले बर्ष 2021 में 1334 रुपए थी। जिसकी कीमत 2022 में मात्र 530 रुपए बची हैं। 2022 में इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को काफ़ी ज्यादा झटका दिया इस शेयर में 60% से भी ज्यादा गिरावट हुई है।

ZOMATO

दोस्तो इस शेयर की कीमत पिछले बर्ष 2021 में 141 रुपए थी जिसकी कीमत 2022 में मात्र 59 रूपए बची हुई है। इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को काफ़ी ज्यादा निराश किया हैं। इस शेयर में 57% की गिरावट हुई है।

e-Aadhaar Download Online: ई-आधार डाउनलोड करने के बाद ये काम जरुर करे.

एक्सपर्ट्स दे रहे हैं ये 3 शेयर्स खरीदने की सलाह। जानिए कौन से 3 शेयर्स हैं?

 

Follow Our Telegram Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top