SBI दे रहा है दो पहिया वाहनों के लिए प्री-एप्रूव्ड लोन

Source-economictimes

देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक SBI ने एक बयान में कहा है कि आवेदक बिना बैंक शाखा गये ऐप के माध्यम से पहले से स्वीकृत लोन प्राप्त कर सकते है.

ग्राहक अधिकतम 3 लाख रुपये तक की राशि के लिए 'एसबीआई ईज़ी राइड' ऋण के लिए SBI YONO ऐप से आवेदन कर सकते हैं। इस लोन की न्यूनतम राशि 20 हजार रुपये है.

इस लोन में आवेदक को अधिकतम 4 वर्षों के लिए 10.5 % प्रतिवर्ष की दर पर  लोन दिया जायेगा. लोन स्वीकृत होते ही आवेदक के अकाउंट में भेज दी जाएगी.

पात्र आवेदक वाहन के ऑन-रोड मूल्य का 85 % तक कर्ज  ले सकते है. SBI ने कहा है कि इस योजना में 2,560 रुपये प्रति लाख की ईएमआई देनी होगी.

 YONO ऐप नवम्बर 2017 में लांच हुआ था तब से इसके 4 करोड़ से अधिक पंजीकृत यूजर है. एसबीआई ने 110 से अधिक ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ 20 से अधिक प्रोडक्ट केटेगरी में करार किया है.