एसबीआई बैंक से लोन कैसे ले

एसबीआई बैंक से लोन कैसे ले? SBI एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

एसबीआई बैंक से लोन कैसे ले- SBI Personal Loan 2021 नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि एसबीआई बैंक से लोन कैसे ले? हम आपको एसबीआई पर्सनल लोन के बारे में सारी बाते बताएँगे जैसे कौन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है, लोन कितने समय में मिल जाता है, आधिकतम कितना लोन मिल सकता है. इसके अलावा और भी बहुत से बाते. तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि  एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे लें.

SBI Personal Loan लोगो की जरुरत के अनुसार अलग अलग प्रकार के होते है. 

  • SBI Pension Loan एसबीआई पेंशन ऋण
  • SBI Xpress credit personal Loan एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट
  • SBI KAVACH Personal Loan एसबीआई कवच पर्सनल लोन

हम यहा पर आज SBI Xpress credit personal Loan के बारे में बात करेंगे.

SBI Pension Loan-एसबीआई पेंशन ऋण

पात्रता और लोन राशि-केंद्रऔर राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारी जिनकी आयु 76 वर्ष से कम, पेंशन राशि SBI में आती हो वो एसबीआई पेंशन ऋण ले सकते है. आयु 72 वर्ष से कम है तो अधिकतम 14 लाख का लोन 60 महीने के लिए मिल सकता है. ज्यादा आयु पर लोन राशि कम मिलती है.

SBI KAVACH Personal Loan एसबीआई कवच पर्सनल लोन

पात्रता और लोन राशि- जो भी COVID positive हुए है वो इसके पात्र है. COVID positive रिपोर्ट 30 दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. न्यूनतम 25 हजार और अधिकतम 5 लाख का लोन मिलता है. लोन को 60 महीने में चुकाना होगा. इसमे किसी भी की सिक्योरिटी और फीस नहीं ली जाती है.

SBI एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन-SBI xpress credit personal loan in Hindi

ये लोन उनके लिए है जिन्हें अचानक किसी काम के लिए जल्दी लोन चाहिए होता है. जैसे किसी हॉलिडे या छुट्टी पर जाना, शादी की तैयारी करना या फिर किसी अनियोजित घटना या कार्यक्रम का होना. जैसे कि इस लोन के नाम में ही Xpress है वैसे ही इस लोन में कम से कम पेपर के साथ जल्दी लोन दिया जाता है.

SBI Xpress credit पर्सनल लोन की मुख्य विशेषताएं

पहले ये जान ले कि SBI एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन के क्या मुख्य फायदे है जो इसे दूसरे लोन से अलग बनाता है. 

  1. अधिकतम 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है.
  2. कम से कम ब्याज दर
  3. कम प्रोसेसिंग शुल्क देना होता है.
  4. कम से कम दस्तावेज Minimal documentation
  5. ना कोई सिक्योरिटी और ना कोई गारंटर
  6. जीरो हिडन शुल्क
  7. दूसरी लोन लेने की सुविधा

SBI एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन पात्रता-SBI Xpress credit personal Loan Eligibility

SBI Xpress credit personal Loan लेने के लिए आपके पास ये सारी योग्यता होनी जिससे आपको जल्दी से लोन मिल जायेगा

  1. कम से कम 15 हजार/ महीना सैलरी हो और SBI में सैलरी अकाउंट होना चाहिए.
  2. अच्छा CIBIL स्कोर होना चाहिए.
  3. EMI/NMI अनुपात 50% से कम हो.
  4. आवेदक केंद्र, राज्य, अर्द्ध सरकारी, PSU, रेपुटेड शैक्षणिक संस्थान या फिर चुनिंदा कॉरपोरेट में काम करने वाला हो.

SBI एक्सप्रेस क्रेडिट लोन डाक्यूमेंट्स लिस्ट

  1. सैलरी स्लिप और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  2. पहचान पत्र आधार, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आई डी में से कोई भी
  3. एड्रेस प्रूफ

एसबीआई बैंक से लोन कैसे ले?

एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन या पास के बैंक की शाखा में जाकर अप्लाई कर सकते है. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए onlineapply.sbi.co.in पर जाकर लोन सेक्शन में अप्लाई करे या फिर SMS में PERSONAL लिखकर 7208933145 भेजकर भी लोन ले सकते है. SMS भेजने के बाद बैंक वाले आप से संपर्क करेंगे.

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको SBI की वेबसाइट  onlineapply.sbi.co.in/personal-banking/personal-loan पर जाना होगा.
  • यहा पर आपसे लोन का उद्देश्य, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर पूछा जायेगा. सारी जानकारी सही से भरे.
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर देना है और फिर आपको बैंक की तरफ से कॉल आएगी.

एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस कितनी है?

लोन राशि का 1.5 % (न्यूनतम 1000 रूपये और अधिकतम 15,000 रुपये + टैक्स ). दिवाली पर पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस माफ होती है.

Minimum और Maximum Loan कितना ले सकते है?

  • Term loan में आपको न्यूनतम (मिनिमम)- ₹ 25 हजार लेना होगा और मैक्सिमम ₹ 20 लाख तक मिलेगा.
  • Overdraft Loan में आपको न्यूनतम (मिनिमम)- ₹ 5 लाख लेना होगा और मैक्सिमम ₹ 20 लाख तक मिलेगा.

Repayment period (पुनर्भुगतान की अवधि) कितना है?

दोनों लोन Term loan और Overdraft Loan की न्यूनतम अवधि 6 माह है और अधिकतम 6 साल or 72 महीने है.

ये भी पढ़े

एसबीआई पर्सनल लोन से सम्बन्धित प्रश्न( SBI Personal Loan FAQ) 

1.पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आई डी प्रूफ जैसे आधार, पैन कार्ड, वोटर आई डी, पासपोर्ट साथ में सैलरी स्लिप और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

2.एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूँ?
आप SBI पर्सनल लोन के लिए आप दो तरीकों से आवेदन कर सकते हैं -ऑनलाइन या ऑफलाइन. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको इस लिंक onlineapply.sbi.co.in/personal-banking/personal-loan पर जाना होगा.

3.SBI पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?
न्यूनतम 9.60% प्रति वर्ष.

4.SBI पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?
1800-11-2211

5.एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे लें?
SBI पर्सनल लोन लेने के लिए आपको एक मिस्ड कॉल इस नंबर 7208933142 पर करना होगा. या फिर SMS द्वारा भी लोन ले सकते है. SMS में PERSONAL लिखकर 7208933145 पर भेज दीजिये जिसके बाद आपको एसबीआई की तरफ से कॉल आएगा.

6.SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
नौकरीपेशा और पेंशनर को अधिकतम 20 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है.

7.एक्सप्रेस क्रेडिट लोन क्या है?
ये लोन उनके लिए है जिन्हें अचानक किसी काम के लिए जल्दी लोन चाहिए होता है. जैसे किसी हॉलिडे पर जाना, शादी की तैयारी करना या फिर किसी अनियोजित घटना या कार्यक्रम का होना. जैसे कि इस लोन के नाम में ही Xpress है वैसे ही इस लोन में कम से कम पेपर के साथ जल्दी लोन दिया जाता है.

 निष्कर्ष:SBI bank se loan kaise le

एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे लें के बारे में आपको सारी जानकारी दे दी गयी है. SBI personal loan के बारे में कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. या फिर अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TATA की इस Share से कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा इन 4 शेयर्स ने इन्वेस्टर्स को रुलाया 5 shares gave up to 53.6% returns in 5 days Tata Mutual Funds are proved money doubling schemes Foreign banks FDs : High interest rates in India