एसबीआई ई-मुद्रा लोन

SBI E-Mudra Loan-एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे?

SBI e-Mudra Loan-क्या है योग्यता,अधिकतम कितना लोन मिलेगा, कैसे ऑनलाइन अप्लाई करे,  क्या है ब्याज दर 

नमस्कार दोस्तों आज हम SBI e-Mudra Loan के बारे में जानेंगे. मुद्रा लोन से कई लोगो ने अपने बिज़नेस को आगे बढाया है और अपने सपनो को पूरा कर रहे है. दोस्तों अगर आपका भी कोई बिज़नेस है या आप कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है और आपको पैसो की कमी हो तो ये SBI e-Mudra Loan आप जैसो के लिए ही है. इस लोन योजना को छोटे छोटे ब्यवसाय करने वालो के लिए शुरू किया गया है.  इस लोन योजना में 50 हजार तक का लोन बहुत ही जल्दी मिल जाता है. इसके लिए आपको बस ऑनलाइन अप्लाई करना होता है.

तो आज हम आपको SBI e-Mudra Loan कैसे लेते है, कहा अप्लाई करे, क्या है योग्यता और कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है. इन सबके बारे में बताएँगे.

SBI E-Mudra Loan क्या है 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  SBI E-Mudra Loan के तहत  व्यापारी और सूक्ष्म उद्यमों को 1 लाख तक का लोन दिया जाता है. इसमे 50 हजार तक का लोन कुछ ही मिनटों में आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है. इस लोन को माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) बैंकों के द्वारा बिज़नेस करने वालो को देती है. बिज़नेस  की जरुरत, बिज़नेस के विस्तार, मशीनरी आदि के लिए दिया जाता है. इस लोन में किसी भी सिक्योरिटी नहीं ली जाती है.

आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में  कम से कम 6 महीना पुराना सेविंग या करंट अकाउंट (चालू खाता) होना चाहिए.  ये योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के अंतर्गत ही आती है.

एसबीआई ई-मुद्रा लोन ओवर व्यू 

एसबीआई ई-मुद्रा लोन ओवर व्यू-SBI E-Mudra Loan Overview 2021

1 योजना का नाम SBI e-Mudra Loan (एसबीआई ई-मुद्रा लोन)
2 मूल योजना  प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
3  ब्याज दर 8.40% to 12.35%
4 पुनर्भुगतान की अवधि (Repayment period) अधिकतम 5 वर्ष
5 लोन राशि अधिकतम 1 लाख रुपये 
6 कोलैटरल सिक्यॉरिटीज शून्य
7 प्रोसेसिंग फीस शिशु और किशोर मुद्रा लोन के लिए जीरो
8 पात्रता मापदंड मौजूदा और नई इकाईयों के लिए
9 अधिकारिक वेबसाइट emudra.sbi.co.in:8044/emudra

एसबीआई ई-मुद्रा लोन की खास बात 

  1. अधिकतम ऋण पात्रता राशि  1.00 लाख रूपये 
  2. अधिकतम ऋण अवधि 5 वर्ष
  3. पात्रता मानदंडों को पूरा करने पर तुरंत 50 हजार रूपये लोन दे दिया जाता है.
  4. 50,000/- से अधिक लोन के लिए लोन की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए लाभार्थी को बैंक जाना होगा.

एसबीआई ई-मुद्रा लोन ब्याज दर

एसबीआई ई-मुद्रा लोन में ब्याज दर 8.40% to 12.35% तक होती है. सामान्यतः ज्यादातर बैंक 12 %  वार्षिक व्याज दर लेते है.

एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए योग्यता-SBI e-Mudra loan eligibility

  1. आवेदक का सूक्ष्म उद्यमी होना जरुरी है.
  2. एसबीआई में कम से कम 6 महीना पुराना सेविंग या करंट अकाउंट (चालू खाता) होना चाहिए.
  3.  आवेदक डिफॉल्टेर या दिवालिया ना हो

एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

  1. समुदाय विवरण (सामान्य/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ओबीसीआदि)
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. बैंक स्टेटमेंट रिकॉर्ड (अंतिम 6 महीने का)
  5. बिज़नेस प्रूफ (नाम, आंरभ तिथि तथा पता), GST सर्टिफिकेट, उद्योग आधार
  6. बिज़नेस की जानकारी

एसबीआई पर्सनल लोन: योनो एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे लेते है?

एसबीआई अप्लाई करने से पहले कुछ जरुरी बाते 

  1. बैंक में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए 
  2. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए क्योंकि फॉर्म भरते समय बैंक आपका ई-केवाईसी करता है.और इस दौरान आपके मोबाइल पर OTP आता है.
  3. डॉक्यूमेंट  PDF/ JPEG / PNG फॉर्मेट में होना चाहिए जिसकी साइज़ 2 MB से कम होनी चाहिए.

एसबीआई ई-मुद्रा लोन कैसे ले-How to Apply for SBI e-Mudra Loan

एसबीआई ई-मुद्रा लोन

एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट emudra.sbi.co.in पर जाकर अपने आधार कार्ड से अप्लाई करना होगा. अप्लाई करने के बाद कुछ ही मिनटों में आपको लोन मिल जायेगा. आप ऑफलाइन भी अपने पास के एसबीआई बैंक में भी जाकर अप्लाई कर सकते है.

यहा पर मै एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे इसके बारे में बताऊंगा.

Step 1: एसबीआई ई-मुद्रा की अधिकारिक वेबसाइट emudra.sbi.co.inओपन करे और proceed for E-Mudra पर क्लिक करे

Step 2: अब दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़े और नीचे OK पर क्लिक करे

Step 3: अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर और लोन राशि भरनी है.

Step 4: फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना है. यहा पर आपको पर्सनल डिटेल्स, बिज़नेस डिटेल ध्यान से भरनी होगी.

Step 5: मांगी गयी डॉक्यूमेंट अपलोड करे और सबमिट कर दे.

Step 6:  terms and conditions पर टिक लगाकर Proceed to e-sign पर क्लिक करे

Step 7: अब आपको आधार नंबर देना होगा जिससे बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना OTP डालना है जिसके बाद आपका  SBI E-Mudra Loan का एप्लीकेशन पूरा हो जायेगा.

SBI e-Mudra loan customer care number

1800 1234 (टोल फ्री), 1800 11 2211 (टोल फ्री), 1800 425 3800 (टोल फ्री) or 080-26599990

     आपको बता दूँ कि इस लोन योजना का लाभ सबसे ज्यादा महिलाओ को हुआ है और आज भी बहुत सी महिलाये इस योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन रही है. दोस्तों हमें यकीं है कि आपको एसबीआई ई-मुद्रा लोन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी. अगर कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. हमारी टीम जल्द से जल्द आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TATA की इस Share से कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा इन 4 शेयर्स ने इन्वेस्टर्स को रुलाया 5 shares gave up to 53.6% returns in 5 days Tata Mutual Funds are proved money doubling schemes Foreign banks FDs : High interest rates in India