Small Business Idea

10 हजार लगाये और ₹ 50 हजार हर महीने कमाए

अगर आपके पास कम  पूंजी है और आप कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो ये बिज़नेस कम पैसे वालो के लिए ही है. जब से केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया है तब से प्रदूषण जांच केंद्र का बिज़नेस तेजी से बढ़ रहा है.

आप जानते होंगे कि जब किसी वाहन वाले के पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) नहीं होता है तो उस पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. जिस तरह गाड़ी के लाइसेंस, बीमा, आरसी जरुरी होते है उसी तरह PUC भी जरुरी होता है.

कैसे करे Pollution Testing Center के लिए अप्लाई?

प्रदूषण जांच केंद्र शुरू करने क लिए रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (RTO) से लाइसेंस लेना होगा. इसके लिए10 रुपए के एफिडेविट के साथ RTO ऑफिस में जाकर अप्लाई करे. आप ऑनलाइन भी vahan.parivahan.gov.in पर अप्लाई कर सकते है.

डॉक्यूमेंट्स

लोकल अथॉरिटी से No Objection Certificate आई डी प्रूफ, 3 फोटोज, एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स

प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के नियम

प्रदूषण जांच केंद्र का केबिन पीले रंग का होना चाहिए. केबिन की लंबाई 2.5 मीटर, चौड़ाई 2 मीटर और ऊंचाई 2 मीटर होनी चाहिए. आपके पास स्मोक एनालाइजर भी होना चाहिए. केबिन में लाइसेंस नंबर भी डिस्प्ले होना चाहिए.

कौन खोल सकता है Pollution Testing Center?

प्रदूषण जाँच केंद्र के लिए आवेदक के पास ऑटो मैकेनिक्स, डीजल मैकेनिक्स, स्कूटर मैकेनिक्स, मोटर मैकेनिक्स, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, या फिर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) से प्रमाणित सर्टिफिकेट होना जरुरी है.

कितनी होगी कमाई?

प्रदूषण चेक करने की फीस 60 से लेकर 100 रूपये तक होती है. और ये सर्टिफिकेट 3 से लेकर 12 महीने तक वैध होता है. इस बिज़नेस में आप रोजाना 1000 से 2000 रूपये तक कमा सकते है. मतलब 30 हजार  से 50 हजार तक महीने में आसानी से कमा सकते है.