new business ideas in hindi 2022

New Business Ideas in Hindi 2022-वर्ष 2022 के लिए कम निवेश वाले 12 बिज़नेस

New Business Ideas in Hindi 2022– दोस्तों आज हमारे देश में सरकारी नौकरी के लिए इतनी ज्यादा भीड़ है कि हजारों पोस्ट के लिए  करोडो लोग अप्लाई करते है और वो 3 से 4 साल जॉब की सारी प्रक्रिया पूरी होने में ही लग जाते है. हजारों सीट पर हजारों को जॉब तो मिल गई लेकिन बाकी करोडो का क्या हुआ वो इधर उधर फॉर्म भरते रहते है और एग्जाम देते रहते है. और इस तरह 4-5 साल ऐसे ही बीत जाते है. इसलिए अब नौकरी करने के बजाय दूसरो को नौकरी देने के बारे में सोचे जितना समय आप सरकारी नौकरी के पीछे भागेंगे उतने समय में आप अपने बिज़नेस में अच्छी सफलता के साथ पैसे कमाने लगेंगे. और कितनो बेरोजगारों को जॉब देकर उनका भी समय बचा सकते है.

नीचे बताये गए सारे जॉब को आप अकेले शुरू कर सकते है और लाभ होने पर दूसरो को भी नौकरी पर रख सकते है. New Business Ideas in Hindi में उन्ही बिज़नेस आइडियाज को शामिल किया गया है जो नए भी है इनमे निवेश भी कम है और इन्हे आसानी से शुरू किया जा सकता है.

New business ideas in Hindi for 2022

New business ideas in Hindi के इस पोस्ट में हम आपको बिज़नेस शुरू करने के नए तरीके बताएँगे. जिनकी मांग भविष्य में बढ़ेगी.

  1. ट्रेवलिंग सेफ्टी किट बिज़नेस
  2. मास्क बनाने का बिज़नेस
  3. अमेज़न फ्लेक्स सर्विस
  4. ऑनलाइन सामान बेचना
  5. सोलर मेंटेनेंस एवं क्लीनिंग बिज़नेस
  6. सोलर सलाहकार 
  7. ड्रॉय फ्रूट्स पैकिंग का बिजनेस
  8. प्लांट नर्सरी बिज़नेस
  9. ई–रिक्शा बिज़नेस
  10. योग शिक्षक
  11. Facebook और Instagram पर एफिलिएट मार्केटिंग
  12. फ्री लांसिंग

1. ट्रेवलिंग सेफ्टी किट बिज़नेस-Travelling Safety Kit Business 

New Business Ideas in Hindi के इस पोस्ट में पहला बिज़नेस है- ट्रेवलिंग सेफ्टी किट. आप सोच रहे होंगे कि ट्रेवलिंग सेफ्टी किट क्या होता है  ट्रेवलिंग सेफ्टी किट एक ऐसा बॉक्स या बैग होता है जिसमे इमरजेंसी के समय जरुरत पड़ने वाले सामान होते है. जैसे मेडिकल इमरजेंसी. ट्रेवल करते समय हमेशा कुछ जरुरी सामान ऐसे होते है जिनकी हमें जरुरत  पड़ सकती है. क्योंकि इस किट के सामान एक ही शॉप से नहीं मिलते है इसलिए लोगो को अलग अलग दुकानों पर जाकर लेना पड़ता है. जिससे उनका समय बर्वाद होता है.

ये किट औरतो बच्चो और पुरुषो के लिए अलग अलग हो सकता है. इस किट में आप दवाई, रुई, बैंडेज, ओडोमास, साबुन,पेपर स्प्रे, सेनटाईजर, मास्क आदि रखकर ऑनलाइन या ऑफलाइन बेच सकते है. इसे आप 10 हजार रुपये में आसानी से शुरू कर सकते है. और इस तरह के किट यात्रा करने वाले लोग आसानी से खरीद लेते है.

2. अमेज़न फ्लेक्स सर्विस- Amazon Flex Service

ये सर्विस अमेज़न द्वारा विशेष तौर पर नौजवानों के लिए शुरू किया गया है. अगर आप की आयु 18 वर्ष से ऊपर है तो आप 1 घंटे में 120 से 140 रुपये तक कमा सकते है. इसमे ग्राहकों को अमेज़न के तरफ से सामान की डिलीवरी करनी होती है और हर डिलीवरी पर अमेज़न आपको कुछ कमीशन देती है. ये सेवा भारत के 22 राज्यों के राजधानी सहित प्रमुख शहरो में शुरू हो गयी है. शहरो की लिस्ट आप यहा देख सकते है. लिस्ट देखने के बाद ही अप्लाई करे.

इस सर्विस को कोई भी ज्वाइन कर सकता है. यहा पर ध्यान देने योग्य बात ये है कि आपके पास बाइक, स्मार्टफोन, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि होना चाहिए. अप्लाई करने के लिए आपको Amazon flex ऐप डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक नीचे है. ऐप डाउनलोड के बाद रजिस्टर करे और पूछे गए सवालो का जवाब दे.  आपका बैकग्राउंड चेक होने के बाद आप डिलीवर करना शुरू कर सकते है.

Download Amazon Flex app

3. मास्क बनाने का बिज़नेस-Facemasks manufacturing business

कोरोना से पहले  केवल डॉक्टर ही मास्क का प्रयोग करते थे और कुछ जागरूक लोग वायु प्रदूषण से बचने के लिए मास्क लगाते थे. लेकिन अब जब से कोरोना ने तबाही मचाई है तब से फेस मास्क की मांग बहुत बढ़ गयी है. और कोरोना इतनी जल्दी वापस नहीं जाने वाला है. और चला भी गया तो वायु प्रदूषण नहीं जायेगा. कपडे का मास्क बनाने के लिए किसी भी लाइसेंस या स्पेस की जरुरत नहीं पड़ती है.

इस बिज़नेस को 10 हजार या उससे कम में भी शुरू कर सकते है. आपको केवल कॉटन चाहिए और किसी अपने एरिया के दर्जी को इसका आर्डर देकर बनवा सकते है. जिसका खर्चा लगभग 6 – 7 रुपये आएगा और आप आसानी से 15 से 20 रूपये में इस मास्क किसी जनरल स्टोर, दवाई शॉप में बेच सकते है. आप चाहे तो फेस मास्क बनाने की मशीन भी खरीद सकते है.

आप चाहे तो थोक में मास्क के पैकेट को ऑनलाइन भी अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, Trade India पर बेच सकते है .

4. ऑनलाइन सामान बेचना- Online selling business 

हर साल भारत में ऑनलाइन खरीदारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लोग कैश के स्थान पर ऑनलाइन पेमेंट जैसे UPI, फोन पे, paytm को ज्यादा यूज कर रहे है और कोरोना के आने से लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद कर रहे है जिससे इ कॉमर्स कंपनी अमेज़न, फ्लिप्कार्ट की लाभ बढ़ता जा रहा है. इसीलिये ऑनलाइन सेलिंग का बिज़नेस इस समय सबसे अच्छा बिज़नेस है. ऑनलाइन सेलिंग में आप कपडे, खिलौने, खाने पीने का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बहुत कुछ बेच सकते है. जैसे कपडा बेचने के लिए आप गुजरात से थोक में माल उठाकर ऑनलाइन ज्यादा दाम में बेच सकते है.

ऑनलाइन सामान बेचने के लिए आपको इ कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होता है उसके बाद आप आसानी से बेच सकते है.

5. सोलर मेंटेनेंस एवं क्लीनिंग बिज़नेस (Solar Maintenance and Cleaning Business)

आज शहरो और गावो में लोग सोलर पैनल लगाने वालो की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन लोग एक बार लगाने के बाद इनकी देखभाल नहीं करते है. पैनल की मेंटेनेंस ना होने से इसका  पावर आउटपुट कम हो जाता है. इसलिए आप यहा पर पैनल की साफ सफाई का बिज़नेस शुरू कर सकते है और साथ में रिपेरिंग की सेवा भी दे सकते है. इसके लिए आपको ज्यादा निवेश करने की भी जरुरत नहीं है. आप बड़ी कंपनियों से संपर्क करके उनके लिए भी काम कर सकते है. क्योंकि अब छोटी बड़ी सब कंपनी सोलर को प्राथमिकता देने लगी है. ये बिज़नेस 50 हजार तक में आसानी से शुरू कर सकते है और महीने के 20 हजार आसानी से कमा सकते है.

ये भी पढ़े 

6. सोलर सलाहकार (Solar Consultant)

सोलर कंसल्टेंट का काम यही होता है कि ये सोलर पैनल इनस्टॉल करवाने वाले लोगो को सही जानकारी देते है. जैसे कितने वाट का सोलर पैनल लगाना चाहिए, बैटरी कैपेसिटी कितनी होनी चाहिए, सोलर पैनल लगाने के फायदे या नुकसान क्या है आदि. सोलर कंसल्टेंट टेक्निकल और फील्ड वर्क दोनों करते है. टेक्निकल मतलब आपको सोलर पैनल, बैटरी, इन्वर्टर आदि के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए और फील्ड वर्क मतलब आपको साईट विजिट भी करना होता है ताकि आप ग्राहक सोलर इंस्टालेशन के बारे में सही जानकारी दे सके.

सोलर कंसल्टेंट का बिज़नेस शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की जरुरत नहीं होती है. आप छोटे से स्पेस से भी ये काम शुरू करके कम से कम 30 हजार कमा सकते है.

7. ड्रॉय फ्रूट्स पैकिंग का बिजनेस- Dry fruit packing business

ड्रॉय फ्रूट्स जिन्हें हिंदी में मेवा भी कहते है. इनमे काजू, बादाम, किशमिश, पिस्ता, चिरौंजी,खजूर आदि आते है. जब से कोरोना आया तब से अपने खाने पीने पर बहुत ध्यान देने लगे है. और ड्रॉय फ्रूट्स छोटे से लेकर बड़ो तक सबके लिए फायदेमंद होता है. और ठंडी में तो इनकी मांग और बढ़ जाती है. इसलिए इनका बिज़नेस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

आपको करना ये है किसी होलसेल वाले से थोक में खरीद लेना है और अपनी सुंदर सी पैकिंग लगा देना है. और बेचने के लिए आप अपनी एरिया या सोसाइटी में व्हात्सप्प के जरिये दुकानों से कम प्राइस में बेच सकते है. और आप चाहे तो अमेज़न फ्लिप्कार्ट पर भी सेल कर सकते है.

मान लेते है आप बादाम बेचना चाहते है. बादाम आपको थोक में 500-600 रूपये किलो तक आसानी से मिल जायेगा. और ये दुकानों पर या ऑनलाइन ये 900 रूपये किलो तक बेचे जाते है. अब समझ लीजिये कि इसमे कितना प्रॉफिट है. और अगर किसी किसान से ये लिया आपको और भी सस्ता पड़ेगा. आप india mart पर होलसेल प्राइस चेक कर सकते है. छोटे स्तर पर 1 लाख रूपये निवेश की जरुरत पड़ सकती है और इस बिज़नेस में कम कम 30 % प्रॉफिट मान सकते है.

8. प्लांट नर्सरी बिज़नेस (Plant Nursery Business)

दोस्तों अगर आपको पेड़ पौधों से लगाव है और आपको पेड़ पौधों के बारे में जानकारी है जैसे कब कौन सा पौधा लगाना है किस पौधे में कितना खाद देना है, पौधों में कौन सी बीमारी होती है, तो ये बिज़नेस आप जैसे लोगो के लिए ही है. इस बिज़नेस में भी ज्यादा निवेश की जरुरत नहीं होती है. इस बिज़नेस के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है खाली जमीन का होना. इसके बाद इसे शुरू करने के लिए आपको लगभग 40-50 हजार रुपये की जरुरत पड़ेगी. जिसमे खाद, बीज, उपकरण आदि शामिल है. आप किसी सरकारी नर्सरी से थोक में छोटे पौधे (saplings) और बीज खरीद सकते है.

9. ई–रिक्शा बिज़नेस (E-Rickshaw Business) 

नए बिज़नेस की श्रेणी में ई-रिक्शा (इलेक्ट्रिक रिक्शा) आज भी कायम है. क्योंकि ये ऑटो रिक्शा के अपेक्षा सस्ते होते है और रख रखाव का खर्चा भी बहुत कम होता है. पेट्रोल के प्राइस बढ़ने से इसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. एक ई-रिक्शा की कीमत लगभग 1 लाख रुपये आती है. इन्हे रात भर (5-6 घंटे) चार्ज करना होता है और एक बार चार्ज करने पर ये 100 km तक चलती है. ई-रिक्शा के प्राइस या डीलर के बारे में आप इंडिया मार्ट पर चेक कर सकते है.

अगर आपके पास पैसे है तो 5 – 6 ई-रिक्शा लेकर किराये पर दे सकते है. आपने शहरो में देखा होगा कि एक ई-रिक्शा वाला कम से कम 10 रुपये किराया लेता है और 5 यात्री आराम से बैठ सकते है. दिन भर में आपने 6-7 चक्कर भी लगा लिया तो  इस हिसाब सेआप एक ई-रिक्शा से आप रोज के 600 – 700 रुपये आसानी से कमा सकते है.

10. योग शिक्षक-Yoga Teacher

कोरोना के बाद से लोग अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने लगे है तो इससे योग शिक्षक की मांग बढ़ना भी तय है. भारत में ये छोटे बिज़नेस में सबसे ज्यादा सक्सेस फुल है इसे आप छोटे स्तर पर पर आराम से शुरू कर सकते है. आज के व्यस्त समय में लोग अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा धयान देने लगे है. और 2015 से योग पूरे संसार में और भी तेजी से पॉपुलर हो गया है.

भारत में बहुत से ऐसे कॉलेज है 1 वर्ष सिखाकर की योगा की डिग्री देते है. डिग्री लेने के बाद आप अपना योगा सेंटर भी खोल सकते है या फिर अगर आप सोसाइटी में रहते है तब तो आप आराम लोगो को सिखा सकते है. Yoga Teachers की मांग सरकारी या प्राइवेट स्कूल, हॉस्पिटल, जिम, कॉर्पोरेट कंपनी, कम्युनिटी सेंटर, धार्मिक संस्थान में रहती है. Yoga Teachers की सैलरी 2 से 5 लाख तक होती है.

11. Facebook और Instagram से भी पैसे कमा सकते है

फेसबुक और इन्स्ताग्राम अपने बिज़नेस को प्रमोट करने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है. आपके फेसबुक और इन्स्ताग्राम पर फॉलोवर है तो आप किसी कम्पनी के प्रोडक्ट्स को कुछ पैसे लेकर प्रमोट कर सकते है या फिर किसी और के सोशल मीडिया पेज को भी प्रमोट कर सकते है. आप अपने सोशल मीडिया पेज पर किसी म्यूच्यूअल फण्ड या शेयर मार्केट ऐप का रेफेरल लिंक शेयर करके भी पैसे कमा सकते है. जैसे Upstox एक रेफेरल पर 800 रुपये से 1200 रुपये तक देता है.

12. फ्री लांसिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

फ्रीलान्सर वो होते है जो किसी एक या दो फील्ड में माहिर होते है और ये किसी भी एक कंपनी के बजाये अलग अलग कंपनी या employer के लिए काम करते है. सामान्यतः इनकी फीस घंटे के हिसाब तय रहते है. फ्रीलान्सर writing, editing, data entry, artist, logo maker, translation आदि इस तरह के काम करते है।आज के समय में सबसे अच्छा और भरोसेमंद तरीका यही है पैसा कमाने लिए। इसमे आपके अनुभव के आधार पर आपकी इनकम भी बढ़ती जाती है। जैसे fiverr पर earning 5 dollar per hour से शुरुआत होती है. नीचे कुछ अच्छे freelancing websites दिए गए है जहा पर आप अपना फ्री में अकाउंट बना सकते है.

निष्कर्ष:New business ideas in Hindi 2022

New business ideas in Hindi में आपने उन बिज़नेस तरीके की बारे में जाना जिनकी भविष्य में ज्यादा मांग होगी. और ये मांग बहुत समय तक रहेगी. आप अपनी रूचि के अनुसार कोई भी बिज़नेस चुन सकते है. जैसे अगर आप पार्ट टाइम काम करना चाहते है तो फ्री लांसिंग या फिर Amazon Flex Service से शुरुआत कर सकते है. अगर आप सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताते है तो आप रोचक पोस्ट डालकर अपने फॉलोवर बढ़ाने में समय व्यतीत करे जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा.

पोस्ट अच्छा लगा हो तो दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. इस तरह के और पोस्ट के लिए हमें फॉलो करते रहे. 

Search Keywords

business ideas, new business ideas in Hindi, small business ideas in Hindi, Low Investment Business Ideas In Hindi, Low Budget Business Ideas In Hindi, Village Business Ideas In Hindi, Business Ideas in Hindi In India.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TATA की इस Share से कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा इन 4 शेयर्स ने इन्वेस्टर्स को रुलाया 5 shares gave up to 53.6% returns in 5 days Tata Mutual Funds are proved money doubling schemes Foreign banks FDs : High interest rates in India